उदय दिनमान डेस्कः अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं. इस बीच जो बाइडेन ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार (21 जुलाई) को ऐलान किया कि है कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव रेस से बाहर होने का ऐलान करने से कुछ ही मिनट बाद सीएनएन से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति के तौर पर जाने जाते हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बाइडेन के मुकाबले हराना ज्यादा आसान होगा.
जो बाइडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में अमेरिकियों को संदेश देते हुए कहा, “आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है. मेरा इरादा फिर से चुनाव लड़ने का रहा है, लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं इस दौड़ से हट जाऊं और अपने कार्यकाल के शेष समय में राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करूं.”
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज मैं कमला हैरिस को इस साल हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन और सहयोग देना चाहता हूं. डेमोक्रेटिक पार्टी के एकजुट होकर ट्रंप को हराने का समय आ गया है.’’ इसी के साथ उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का भी ऐलान कर दिया.
कमला हैरिस ने कहा कि वह राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में जो बाइडेन का समर्थन पाकर सम्मानित महसूस कर रही हैं और उन्होंने जोर देकर कहा, “डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए मैं डेमोक्रेटिक पार्टी और हमारे देश को एकजुट करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करूंगी.” उन्होंने कहा कि उनका इरादा नामांकन अर्जित करना और जीतना है.