देहरादून। आयुष्मान योजना जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इस योजना से गंभीर बीमारियों का उपचार भी आसान हो गया है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी कैंसर, हृदय, गुर्दा रोग सहित अन्य गंभीर बीमारियों का उपचार करा पा रहे हैं।
राज्य में अब तक 9.29 लाख से अधिक लोग इस योजना के अंतर्गत निश्शुल्क उपचार का लाभ ले चुके हैं। केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में देशभर में आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी।
उत्तराखंड में सरकार ने एक कदम आगे बढ़कर अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना लागू की। इसके तहत प्रदेश के हर परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख तक के स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लिया गया। अब तक प्रदेश में 53 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं।