उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में एवलॉन्च का अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड के ऊपर से अभी भी एवलॉन्च का खतरा मंडर रहा है. रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन (डीजीआरई ) चंडीगढ़ ने एक बार फिर उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में एवलॉन्च को लेकर अलर्ट जारी किया है. डीजीआरई चंडीगढ़ ने उत्तराखंड के कुल चार जिलों में एवलॉन्च की चेतावनी जारी की है.

डीजीआरई चंडीगढ़ की तरफ से जारी की गई चेतावनी में उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में 2650 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमस्खलन का खतरा बताया है. उत्तराखंड के अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और सिकिक्म में भी डीजीआरई चंडीगढ़ ने एवलॉन्च का अलर्ट जारी किया है. डीजीआरई चंडीगढ़ ने एवलॉन्च का अलर्ट चार मार्च शाम पांच से पांच मार्च शाम पांच तक के लिए किया है.

डीजीआरई चंडीगढ़ के एवलॉन्च अलर्ट को देखते हुए शासन और प्रशासन ने अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चौकन्ना रहने के लिए कहा है. बता दें कि बीती 28 फरवरी को चमोली जिले में बदरीनाथ धाम से आगे माणा गांव के पास भयानक हिमस्खलन हुई था. इस हिमस्खलन में बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) के 54 मजदूर दब गए थे, जिसमें से 46 को भारतीय सेना और आईटीबीपी ने सुरक्षित बचा लिया था, लेकिन 8 मजदूरों की मौत हो गई थी. ये रेस्क्यू ऑपरेशन तीन दिन तक चला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *