स्वरोजगार हेतु प्राप्त आवेदनों को सभी बैंकों द्वारा त्वरित गति से किया जाये निस्तारणः जिलाधिकारी

रुद्रप्रयाग:     केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार हेतु संचालित योजनाओं के लिए प्राथमिकता से ऋण स्वीकृत करने के दिए निर्देश, जिला कार्यालय सभागार में   जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाएं जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री नैनो योजना, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, पीएमएसवीए निधि योजना, वीरचंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार होम स्टे आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए पिछली बैठक के निर्देशों के संबंध में कई बैंकों द्वारा बैंकों में लंबित आवेदन पत्रों पर उचित कार्यवाही किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने हेतु उनके अधीन जो भी आवेदन पत्र लंबित हैं उनको शीघ्र प्राथमिकता से उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। यदि किसी आवेदन पत्र में कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित आवेदन कर्ता एवं विभाग से समन्वय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे आवेदन कर्ता को समय से स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, परियोजना निदेशक विमल कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, अग्रणी जिला प्रबंधक चतर सिंह, आरसेटी निदेशक केएस रावत, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, बैंक प्रबंधक नैनीताल विकास भट्ट, कुर्मांचल बैंक अरविंद थपलियाल, अंकित रतूड़ी कैनरा बैंक, सचिन कुमार, सौरभ रौथाण, यूजीबी, सचिन कुमार पीएनबी सहित सभी बैंक प्रबंधक एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *