उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर थमता दिखने लगा है। मानसून धीमा पड़ने के कारण अब हल्की बौछारें पड़ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून समेत अधिकांश जिलों में आंशिक बादल छाए रहने से लेकर चटक धूप खिली रह सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के एक से दो दौर होने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सोमवार को भी सुबह से आसमान साफ रहा। देहरादून में चटख धूप खिलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि दोपहर के बाद आसमान में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि प्रदेश में अगले कुछ दिन धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रहेगी। गढ़वाल की ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच धूप खिलने के आसार हैं। प्रदेश में 26 सितंबर से मौसम साफ रहने के आसार है। कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम साफ होने के बाद से चारधाम होने के बाद से ही चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन 20 से 22 हजार के बीच यात्री चार धाम और हेमकुंड साहिब में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

राजधानी देहरादून में मंगलवार को सुबह में बादलों का असर दिख रहा है। हालांकि, दिन में धूप निकलने के आसार हैं। धूप का असर बढ़ने के कारण अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि, शाम को मौसम नरम होने लगा है। रात में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंच रहा है। इससे लोगों को राहत मिल रही है। कुछ इसी प्रकार की स्थिति हरिद्वार और मैदानी इलाकों में बनती दिख रही है। पहाड़ों में मूसलाधार बारिश का असर कम होने के बाद पर्यटकों और देवभूमि में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होती दिख रही है।

सोमवार को बद्रीनाथ धाम में 7231, केदारनाथ धाम में 5915, गंगोत्री में 3894, यमुनोत्री में 4491 और हेमकुंड साहिब में 488 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। कुल 22019 तीर्थयात्रियों ने चार धामों और हेमकुंड साहिब पहुंच कर दर्शन किए। इस वर्ष यात्रा कल में बद्रीनाथ धाम में 1343060, केदारनाथ धाम में 1353474, गंगोत्री में 755785 और यमुनोत्री में 626042 तीर्थ यात्री दर्शनों के लिए पहुंचे हैं। जबकि हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 157775 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। वहीं, 1 अप्रैल से अब तक गोमुख में भी 7508 श्रद्धालु पहुंचे हैं। कुल मिलाकर 4243 644 तीर्थयात्री चारधामों और हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *