बच्चों को एल्बेंडाजौल की दवा खिलाई

रुद्रप्रयाग:जनपद में रा0प्रा0विद्यालय कमेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा छात्रों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजौल खिलवाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) का शुभारंभ किया गया। जनपद के 1667 सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, महाविद्यालय व तकनीक शिक्षण संस्थाओं में लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजौल की दवा खिलाई गई।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसांई ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए जरूरी है कि वे स्वस्थ रहें। कहा कि शरीर में कृमि होने से बच्चों में शारीरिक व बौद्धिक विकास बाधित होता है, इस समस्या के समाधान के मद्देनजर कृमि मुक्ति कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनपद के सेहतमंद भविष्य के लिए बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाना जरूरी है, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अभिभावकों को 01 से 19 वर्ष तक के लक्षित शत प्रतिशत बच्चों को एल्बेंडाजौल दवा खिलवाने के लिए भरसक प्रयास करने होंगे।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित अभियान के अंतर्गत जनपद के 965 सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों, 692 आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा 04 महाविद्यालय व 06 तकनीक शिक्षण संस्थाओं में लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजौल की दवा खिलाई गई।

बताया कि किसी कारण आज दवा खाने से छूटें बच्चों को अभियान के तहत 29 अगस्त  2023 को होने वाले मॉप-अप डे पर कृमि नाशक दवा खिलवाई जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्माण साइटों पर भी अभियान चलाकर 01-19 आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजौल खिलाई व कृमि मुक्ति कार्यक्रम के महत्व के बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका प्रावि कमेड़ा मीना पुरोहित, प्रधानाध्यापिका उप्रावि कमेड़ा उर्मिला सेमवाल, शिक्षक भक्त दर्शन कोहली, आशुतोष भट्ट, सुशांत बहुगुणा, डीपीएम हिमांशु नौडियाल, काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल, क्षेत्रीय समन्वयक एविडेंस एक्शन शोभित रावत, डीसी आईईसी हरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *