अफगानिस्तान:भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भूकंप के झटके लगने की सूचना है। : नेशनल सेंटर फ़ॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि बुधवार तड़के करीब 4.43 बजे धरती कांपी। रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.9 मापी गई। एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र धरती से 75 किलोमीटर की गहराई में था। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) ने अफगानिस्तान में भूकंप को लेकर चिंता जाहिर की है।
UNOCHA के मुताबिक अफगानिस्तान मौसमी बाढ़, भूस्खलन और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण अत्यधिक संवेदनशील इलाका है। यहां लगातार आने वाले भूकंप से कमज़ोर समुदायों को नुकसान होता है। आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों के लिए चर्चित अंतरराष्ट्रीय संस्था रेड क्रॉस के अनुसार, अफगानिस्तान में पहले भी कई बार शक्तिशाली भूकंप आ चुके हैं। हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है। इस कारण यहां हर साल भूकंप के कई झटके लगते हैं।
भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें। इस बात के प्रति सतर्क रहें कि कौन-से भूकंप वास्तव में इसकी पूर्व-चेतावनी देने वाले भूकंप के झटके होते हैं और बाद में बड़ा भूकंप भी आ सकता है। धीरे-धीरे कुछ कदमों तक सीमित हलचल करें जिससे पास में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें और भूकंप के झटकों के रुकने पर घर में तब तक रहें जब तक कि आपको यह सुनिश्चित हो जाएं कि बाहर निकलना सुरक्षित है।