मसूरी से दून लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा

देहरादूनः मसूरी से देहरादून लौट रहे स्कूटी सवार युवक को कोल्हूखेत के पास ट्रक ने कुचल दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी चालक वाहन सहित फरार हो गया.

पुलिस के अनुसार, ऋतिक कन्नौजिया (25) पुत्र राजेश कन्नौजिया निवसी, बकरालवाला नेशविला रोड देहरादून अपने साथियों के साथ मसूरी घूमने गया था. रात को मसूरी में रुकने के बाद वह स्कूटी से वापस लौट रहा था. सुबह करीब साढ़े पांच बजे कोल्हूखेत के पास देहरादून की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया.

हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से निकल गया. उसके साथी भी मौके पर पहुंच गए. तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने मसूरी में एमडीडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस दौरान लोगों ने यहां तैनात अफसरों-कर्मचारियों पर आरोप लगाए थे कि अवैध निर्माण के नाम छोटे और गरीब लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है,

लेकिन बड़े रसूखदारों पर कार्रवाई नहीं हो रही. लोगों ने मसूरी में तैनात एमडीडीए के अफसरों के तबादले की मांग उठाई थी. एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि मसूरी में तैनात दोनों इंजीनियर का तबादला कर दिया गया है. इनके स्थान पर एई प्रमोद मेहरा और जेई संजय जगूड़ी को मसूरी भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *