उदय दिनमान डेस्कः ब्रिटेन में लोग एक अजीबोगरीब घटना के बाद दंग रह गए, जिसके कारण उनके इलाके का आसमान भयानक रूप से रोशन हो गया. ब्रिटेन का एक हिस्सा रहस्यमयी गुलाबी आकाश से जगमगा उठा. अब एक एक्सपर्ट ने इस अजीब घटना के बारे में बताया है. आकाश के गुलाबी होने की घटना केंट के पूर्व में स्थित थानेट (Thanet) में हुई है. इस घटना को देख कर कई लोग हैरान, डरे हुए और भ्रमित हो गए.
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार,आश्चर्यजनक रूप से गुलाबी हुए आसमान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. यह घटना 19 अक्टूबर की बताई जा रही है. केंटलाइव की रिपोर्ट के अनुसार, गुलाबी आसमान होने की घटना सुबह 5 बजे से 6 बजे के बीच हुई. इस दौरान लोगों ने इस अद्भुत नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया. एक तस्वीर वेस्टगेट में बेथनी के सैंडविच बार और कैफे के बाहर ली गई थी, और इसमें आकाश में आश्चर्यजनक रूप से गुलाबी दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया में वायरल गुलाबी आसमान की तस्वीरों (Pink Sky Images) पर लोगों ने ढेरों कमेंट्स किए. एक शख्स ने लिखा, ‘सोचा कि यह दुनिया का अंत है, चार घुड़सवारों की तलाश कर रहा था.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘यह घोस्टबस्टर्स का ज़ूल (Zuul) है.’ बता दें कि घोस्टबस्टर्स एक अमेरिकन सुपरनेचुरल कॉमेडी फिल्म है.
आसमान के गुलाबी होने का कारण एक स्थानीय बिजनेस फर्म ‘थानेट अर्थ’ में पाया गया, जो कि बर्चिंगटन में स्थित है. वह एक बड़ी इंडस्ट्रियल एग्रीकल्चर और प्लांट फैक्ट्री है. यह यूके का सबसे बड़ा ग्रीनहाउस कॉम्प्लेक्स है, जो 90 एकड़ या 220 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ है. यह फर्म आइल ऑफ थानेट (Isle of Thanet) में काफी मायने रखती है.
थानेट अर्थ के प्रवक्ता ने बताया, ‘एक जिम्मेदार लोकल बिजनेस होने के नाते हम लगातार निगरानी करते हैं कि हमारा बिजनेस हमारे आस-पास के समुदाय को कैसे प्रभावित करता है. कुछ मौसम की कंडीशन के दौरान अनिवार्य रूप से कुछ लाइट रिफ्लेक्ट होती है, खासकर जब थानेट इलाके में घने बादल छाए होते हैं.’
उन्होंने आगे बताया, ‘लाइट चालू होने के बाद हम अपने ग्लासहाउसों में ब्लाइंड्स लगाकर इस लाइट्स के रिफ्लेक्शन को कम करते हैं. थानेट अर्थ में हम जिन गुलाबी एलईडी लाइटों का उपयोग करते हैं, उनमें अन्य प्रकार की बढ़ती लाइटों की तुलना में उत्सर्जन का स्तर बहुत कम है.’ कम बादल कवरेज के कारण बड़े पैमाने पर लाइट्स के रिफ्लेक्शन ने एक अजीब प्रभाव पैदा किया.