छात्रों ने लिया मतदान का संकल्प

पुस्तक दिवस पर रुद्रप्रयाग में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
रुद्रप्रयाग:    अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में जिला निर्वाचन विभाग एवं स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा वर्ग को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करना और मतदान की महत्ता से अवगत कराना रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई।
उन्होंने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान न केवल एक अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हर एक वोट देश के लोकतंत्र को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे स्वयं भी मतदान करें और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें।
       कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियाँ दी गईं, इन प्रस्तुतियों के माध्यम से भी मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
स्वीप टीम द्वारा छात्रों के लिए भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मतदान की आवश्यकता, प्रक्रिया और उसके प्रभावों पर प्रभावशाली वक्तव्य दिए। उन्होंने बताया कि एक जागरूक मतदाता ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।
     कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि एक-एक मत देश की सरकार तय करने की ताकत रखता है, इसलिए हर योग्य मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए।कार्यक्रम का मंच संचालन पीयूष शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जनपद के स्वीप आइकन लखपत सिंह राणा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार, डिग्री कॉलेज रुद्रप्रयाग से प्रो. श्रीकान्त , नेहरू युवा केंद्र से राहुल सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *