कुशीनगर: स्थानीय थाना के पडरौना पनियहवा मार्ग पर भुजौली शुक्ल गांव के समीप नशे मे धुत कार अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ गई। हादसे में पांच लोगो की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
नेबुआ नौरंगिया थाना के पडरौना पनियहवा मार्ग पर भुजौली शुक्ल गांव के समीप रविवार रात 10 बजे को यूपी 32 जेसी 6660 नंबर की लग्जरी कार से कुछ लोग पडरौना से पिपरा की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान अनियंत्रित होकर एक पेड़ से गाड़ी टकरा गई।
हादसे में महाराष्ट्र के श्रीनगर गांव निवासी 23 वर्ष के भीम लक्षमण यादव के साथ पांच लोगो की मौत हो गई है।साथ ही दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस द्वारा एक घंटे गैस कटर से काटकर शवों को कार से बाहर निकाला गया।मौके पर सीओ उमेश चंद सहित थानाध्यक्ष दीपक सिंह मौजूद रहे।