दुनिया में जल्द होने वाली है नए धर्म की एंट्री !

उदय दिनमान डेस्कः दुनिया में जब इंसान आया था, तब उस समय किसी धर्म ने नहीं जन्म लिया था, लेकिन आपको जानकर हैरामी होगी की दुनिया में एक नए धर्म की एंट्री होने वाली है, जिसकी भविष्यवाणी इमाम डॉक्टर इमाम उमैर इलियासी ने किया है.ऐसा कहा जाता है इस दुनिया में जब इंसान ने जन्म लिया था, तो उस टाइम कोई भी धर्म नहीं था. लेकिन जैसे-जैसे सभ्यताओं का विकास हुआ नए-नए धर्मों का जन्म हुआ.

इस समय दुनिया में हिंदू, इस्लाम और ईसाई जैसे कई प्रमुख धर्म है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया में जल्द ही एक नए धर्म की एंट्री होने वाली है.इस नए धर्म की भविष्यवाणी भारत में इस्लाम धर्म के प्रमुख इमामों में से एक डॉक्टर इमाम उमैर इलियासी ने की है. उन्होंने बताया की ये धर्म मुस्लिम, यहूदी और ईसाइयों जोड़ने का काम करेगा.

इस नए धर्म का नाम इब्राहिम एक फेथ के नाम से जाना जाएगा. जिसके के लिए संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में एक सेंटर भी बनाया जा चुका है.इलियासी की भविष्यवाणी से पहले भी इस नए धर्म से जुड़ी कई खबरें सामने आ चुकी हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह वास्तव में कोई नया धर्म नहीं, बल्कि एक रिलिजियस प्रोजेक्ट है.

जिसका मकसद इस्लाम, ईसाई और यहूदी धर्मों के बीच मौजूद समानताओं को आधार बनाकर उनके बीच की दूरियों को कम करना है.इलियासी के इस नए धर्म के दावे से अब चर्चा का माहौल गर्म है, तो आइए जानते हैं की दुनिया में नया धर्म कैसे जन्म लेता है.

नया धर्म तब जन्म लेता है जब कोई व्यक्ति या समूह समाज में कुछ नया सोचता है और लोगों को एक अलग रास्ता दिखाता है. ये रास्ता जीवन जीने का तरीका, अच्छाई-बुराई की समझ और भगवान को मानने के तरीके से जुड़ा होता है.धर्म को मान्यता तब मिलती है जब बड़ी संख्या में लोग उसे अपनाते हैं, उस पर विश्वास करते हैं और उसकी परंपराएं और नियम बन जाते हैं, फिर धीरे-धीरे उसे दुनिया मान्यता देने लगती है.

इनमें बिजनेसमैन बनने के गुण सबसे ज्यादा होते हैं. अपने दिमाग से ये व्यापार के क्षेत्र में बहुत नाम कमाते हैं. इनका स्वभाव भी बेहद अच्छा होता है.इस मूलांक के लोग कोई भी काम सकारात्मक सोच के साथ करते हैं. फिजूल की बातों पर इस मूलांक में जन्मे लोग चिंता नहीं करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *