दिल्ली : देशभर के ज्यादातर हिस्सों में भारतीय मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. IMD ने कहा है कि अगले 2 से 3 दिनों के भीतर दिल्ली -एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 2 से 5 डिग्री पारा हाई होने की संभावनाएं हैं. वहीं ये भी कहा है कि मार्च से मई के महीने के बीच में 30 से 35 दिन तक जोरदार लू चलेगी.
पहाड़ों का हाल भी कुछ इसी तरह का हो गया है. उत्तराखंड़ में मौसम शुष्क होने की वजह से यहां पर तापमान में चार डिग्री तक का इजाफा हुआ है. मैदान ही नहीं, बल्कि पहाड़ी इलाकों में भी तपिश बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले अगले दो से तीन दिनों तक तापमान में और वृद्धि होगी. हालांकि, पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी, जैसे इलाकों में 27 और 28 को हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली में भी तापमान बढ़ता ही जा रहा है. यहां भी गर्म हवाओं का सिलसिला शुरू होने वाला है. मंगलवार (25 मार्च, 2025) को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 19.05 डिग्री सेल्सियस और 37.2 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावनाएं हैं. वहीं 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. IMD ने तो बुधवार, (26 मार्च, 2025) को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.74 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
वहीं उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदलते ही जा रहा है. कभी बारिश को कभी झोंकेदार हवा चल रही है. IMD की मानें तो अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश में तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
वहीं महाराष्ट्र में मंगलवार का दिन शुष्क रहने वाला है. तापमान सुबह 22 डिग्री से लेकर दोपहर में 32 डिग्री तक रहेगा. प्रदेश में मौसम साफ रहेगा तो वहीं धुंध भी रहने के अनुमान है. हालांकि, मौसम ने यहां पर भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, जिसका असर दोपहर में देखने को मिलेगा.
बिहार में मौसम करवट बदल रहा है. बीते कुछ दिनों से बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन अब यहां भी पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने और हवाओं के बदलते रुख के कारण बिहार में भी गर्मी बढ़ने लगी है.
वहीं इसके पहले मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में फिर से आंधी तूफान आने की संभावनाएं जताई थी. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में भारी बारिश के अनुमान है. इसी के साथ-साथ झारखंड में बोकारो, चाईबासा, दुमका, हजारीबाग और रांची में भी आंधी तूफान लगातार जारी है.