दिल्ली : दिल्ली एनसीआर के लोग अब भीषण गर्मी का सामना करने के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि अभी तक 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक बारिश का अलर्ट जारी था. रुक रुककर हल्की बारिश पूरे दिल्ली एनसीआर में हो रही थी. ठंडी हवाएं भी चल रही थीं.
बादल लगातार छाए हुए थे, जिस वजह से लोगों को अभी भी रात के वक्त हल्की सर्दी का एहसास हो रहा था, लेकिन आने वाला अगला हफ्ता बेहद गर्म रहने वाला है. इस हफ्ते में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि, मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किए गए नए अपडेट के मुताबिक 21 मार्च को शुक्रवार के दिन अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है.
वहीं बात करें न्यूनतम तापमान की तो न्यूनतम तापमान भी 21 मार्च को 20 डिग्री सेल्सियस पर रहने का पूर्वानुमान है. यानी दिन और रात दोनों की गर्मी 21 मार्च से बढ़ने जा रही है. इस दिन से तापमान लगातार चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर आरके जेनामणि ने बताया कि आज 16 मार्च को अधिकतम तापमान दिल्ली का 31 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 16 मार्च को नोएडा, गाजियाबाद गुड़गांव समेत दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है.
इसके अलावा आज 20 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलती रहेगी. इसके अलावा बादल रहेंगे. धूप हल्की रहेगी. 17 मार्च को भी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में बादल रहेंगे जबकि 18 से लेकर 19 मार्च तक पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेगी. बादल रहेंगे. धूप हल्की रहेगी.
20 मार्च को भी बादल रहेंगे. धूप हल्की रहेगी लेकिन 21 मार्च से मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा और गर्मी बढ़ने का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी तक का जो अपडेट है उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि 21 मार्च को अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के करीब जा सकता है.