अगस्त्यमुनि में धूमधाम से मनाया गया फूलदेई महोत्सव

रुद्रप्रयाग:      जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में अगस्त्यमुनि स्पोर्ट्स मैदान में आज स्वीप (SVEEP) और दस्तक पहाड़ के तत्वावधान में फूलदेई महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा अगस्त्यमुनि के मुख्य बाजार में घोघा माता की डोली यात्रा निकाली गई, जिसमें बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान स्वीप टीम ने उपस्थित लोगों को मतदान की महत्ता के बारे में जागरूक करते हुए आगामी पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर मतदाता की भागीदारी आवश्यक है।
  इस दौरान कार्यक्रम में “हमारा कारवां” पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती ऐश्वर्या रावत, अति विशिष्ट अतिथि नगर पालिका रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष संतोष रावत तथा नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। सभी अतिथियों ने पर्वतीय संस्कृति को संजोने के लिए इस आयोजन की सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
मुख्य अतिथि श्रीमती ऐश्वर्या रावत ने कहा कि फूलदेई महोत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। इस प्रकार के आयोजनों से हमारी परंपराएँ जीवंत रहती हैं और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है। साथ ही, मतदान जागरूकता अभियान को इसमें शामिल करना एक सराहनीय प्रयास है।संतोष रावत (अध्यक्ष, नगर पालिका रुद्रप्रयाग) ने कहा कि “लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता का जागरूक होना जरूरी है। इस महोत्सव के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना एक सकारात्मक पहल है।
मैं सभी से अपील करता हूँ कि वे आगामी पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।”आरती भंडारी (मेयर, नगर निगम श्रीनगर) ने कहा कि “हमारी संस्कृति और परंपराएँ हमें समाज से जोड़ती हैं और हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखती हैं। इस आयोजन में बच्चों और युवाओं की भागीदारी देखकर हृदय गदगद हो गया। साथ ही, मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देना भी अत्यंत आवश्यक है। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करती हूँ कि वे अपने मत का उपयोग अवश्य करें।”
        जनपद के यूथ आइकन लखपत सिंह राणा ने अपने शानदार गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके लोकगीतों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया, जिससे पूरा मैदान उत्साह से भर गया। इस दौरान फूलदेई महोत्सव में घोघा जातरा का भी आयोजन किया गया।इसमें जूनियर वर्ग में इंद्रासणी टीम जैली प्रथम रही जबकि भावेश घोघा टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं, सीनियर वर्ग में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तैला की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि गुरुकुल नेस पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। जबकि सर्वश्रेष्ठ गायन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमड़ी विजेता रहा।
       इस दौरान आयोजक मंडल में दीपक बेंजवाल, हरीश गुसाईं, कालिका कांडपाल तथा प्रेस क्लब समिति के अध्यक्ष पत्रकार कुलदीप राणा “आजाद” मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *