नई दिल्लीः देश के उत्तरी हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है. ठंड अब खत्म होने की कगार पर है, लेकिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने रविवार (16 मार्च) तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. इस दौरान गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. वहीं मैदानी राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में होली के दिन बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई. शुक्रवार (14 मार्च) को इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जब अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 7.3 डिग्री ज्यादा था. आईएमडी के अनुसार अगले सप्ताह से तापमान में तेज बढ़ोतरी होगी और भीषण गर्मी का एहसास होने लगेगा.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में शनिवार (15 मार्च) शाम चार बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 193 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. बारिश के चलते प्रदूषण में हल्की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन बढ़ते तापमान की वजह से हवा की क्वालिटी फिर से प्रभावित हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन अभी तक प्रदेश में झमाझम बारिश नहीं हुई है. फिलहाल अधिकतर जिलों में तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ रही है. राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. वाराणसी में सबसे ज्यादा 39.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है.
राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई है. बारिश की वजह से तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. भरतपुर, सीकर, अलवर, धौलपुर और बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तेज हवाओं और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है. कोटा में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के अनुसार चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. लाहौल-स्पीति में भी भारी बर्फबारी होने का अनुमान है. इस वजह से इन इलाकों में ठंड बनी रहेगी.
बिहार में अभी कोई विशेष मौसमी एक्टिविटी नहीं दिख रही है, लेकिन अगले कुछ दिनों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है. मार्च के अंत तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ जगहों पर बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है. आईएमडी के अनुसार अगले कुछ हफ्तों में लू चलने की भी संभावना है.
कश्मीर घाटी के कई इलाकों में शनिवार (15 मार्च) को ताजा बर्फबारी दर्ज की गई. अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी हुई. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट आई है जिससे घाटी में ठंड बढ़ गई है.