नई दिल्लीः 97वें अकादमी पुरस्कार का शानदार आगाज हो गया है। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित एमिलिया पेरेज को 13 नामांकन मिले हैं। एरियाना ग्रांडे अभिनीत विकेड और द ब्रूटलिस्ट को कई श्रेणियों में 10-10 नामांकन मिले हैं। वहीं, ए कम्प्लीट अननोन और कॉन्क्लेव को आठ-आठ नामांकन मिले हैं।
लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में 97वें अकादमी पुरस्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस साल ऑस्कर में नॉमिनेट हुई भारतीय फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर से चूक गई है। फिल्म काे 97वें ऑस्कर में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। सेरेमनी में अब तक ‘ड्यून पार्ट 2’, ‘विकेड’, ‘एमिलिया पेरेज’ और ‘अनोरा’ जैसी फिल्मों ने 2-2 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड ‘आई एम स्टिल हियर’ (ब्राजील) को मिला।द ब्रूटलिस्ट’ को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का ऑस्कर अवॉर्ड मिला, जिसे लोल क्रॉली ने अपने नाम किया।इन मेमोरियम सेगमेंट में जीन हैकमैन, मैगी स्मिथ, क्रिस क्रिस्टोफरसन, जॉन एमोस, जोन प्लॉराइट, डोनाल्ड सदरलैंड, शेली डुवैल, डेविड लिंच और जेम्स अर्ल जोन्स जैसे दिवंगत कलाकारों को श्रद्धांजलि दी गई।
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने अवॉर्ड जीत लिया है। इसी कैटेगरी में प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ भी नॉमिनेट हुई थी।’ड्यून: पार्ट टू’ ने दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। फिल्म ने विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। यह अवॉर्ड राचेल जेग्लर और गैल गैडोट ने दिया।
‘ड्यून: पार्ट टू’ ने बेस्ट साउंड का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। माइल्स टेलर और माइली साइरस द्वारा इस अवॉर्ड दिया गया।’नो अदर लैंड’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। यह पुरस्कार सेलेना गोमेज और सैमुअल एल जैक्सन द्वारा दिया गया।
‘द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है। सेलेना गोमेज और सैमुअल एल जैक्सन ने यह पुरस्कार प्रदान किया।बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड भी फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ ने अपने नाम कर लिया। गाने के लिए क्लिमेंट डुकोल, कैमिली और जैक्स ऑडिअर्ड को ऑस्कर से नवाजा गया।