वाराणसी: फरवरी महीने का आज आखरी दिन है. अंतिम दिन यूपी के मौसम में जबरदस्त बदलाव दिखाई देगा. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज ओलावृष्टि के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना है.
IMD के मुताबिक शुक्रवार को यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और रामपुर में बारिश और ओलावृष्टि के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा अन्य 25 जिलों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर पूर्वी यूपी के भी कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 2 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके अलावा बारिश और ओलावृष्टि से यूपी के अधिकतम तापमान में 48 घंटों में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान में 2 दिनों बाद थोड़ी कमी के आसार हैं.
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान आगरा में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.