नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी मिली है। वहीं, धमकी भरा ई-मेल देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
बताया गया कि दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को ताजा धमकी भरा मैसेज मिला है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि धमकी किसने भेजी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के मयूर विहार फेज-1 में अहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल में धमकी मिलने के बाद स्कूल में जांच की गई। हालांकि, स्कूल में कुछ भी असामान्य नहीं मिला।
पूर्वी जिले का बम निरोधक दस्ता, एसएचओ पांडव नगर और पीएस स्टाफ के साथ स्कूल में पहुंचे। वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्कूल परिसर की जांच की गई है।