देश की पहली एआई यूनिवर्सिटी

मुंबईः महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक ग्राम पंचायत ने आगामी चुनावों में ईवीएम के बजाय मतपत्रों के इस्तेमाल के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया है। वाल्वा तहसील का बाहे गांव पश्चिमी महाराष्ट्र का शायद दूसरा गांव है, जिसने ऐसा प्रस्ताव पारित किया है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में, सतारा जिले के कोलेवाडी ग्राम सभा ने ऐसा संकल्प लिया था। बाहे ग्राम सभा के एक सदस्य ने कहा, हम अन्य गांवों और ग्राम पंचायतों से भी संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए इसी तरह के प्रस्ताव पारित करने की अपील करते हैं।

देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्थापित की जा रही है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आशिष शेलार ने बताया कि आईटी विभाग ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर एआई विश्वविद्यालय के लिए पहल की है, इसको लेकर एक टास्क फोर्स भी गठित की गई है। शेलार ने बताया कि सरकार के समन्वय से विश्व स्तरीय उत्कृष्ट और नवाचार केंद्र बनाने के लिए एक टास्क फोर्स गठित की गई है। इसके लिए नवी मुंबई में पनवेल के आसपास 100 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है।

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सचिव की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स में अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च व तकनीकी विभाग, प्रमुख सचिव उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमआई़डीसी, आईआईटी पवई, मुंबई के निदेशक, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) मुंबई के निदेशक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *