कनाडा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से इम्पोर्ट पर प्रस्तावित अमेरिकी टैरिफ को 30 दिनों के लिए रोकने पर सहमति व्यक्त की है. यह फैसला मैक्सिको से इम्पोर्ट पर भी इसी तरह की रोक के बाद लिया गया, जब दोनों देशों ने अमेरिका में फेंटेनाइल तस्करी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति जताई.
शनिवार को ट्रंप ने घोषणा की थी कि वे कनाडा और मैक्सिको से इम्पोर्टेड सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे और चीन से आने वाले सामानों पर 10 फीसदी टैरिफ का प्रस्ताव भी किया. उन्होंने कनाडा से आयातित ऊर्जा संसाधनों पर भी 10 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना बनाई थी.
हालांकि, ट्रूडो ने चेतावनी दी थी कि अगर यह टैरिफ लागू होते हैं, तो कनाडा $155 बिलियन के अमेरिकी सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करेगा, लेकिन सोमवार को ट्रूडो ने ट्वीट करके बताया कि ट्रंप के साथ उनकी बातचीत सफल रही और 30 दिनों की टैरिफ रोक का फैसला लिया गया.
इस रोक का एक मुख्य कारण फेंटेनाइल तस्करी को रोकने की दिशा में उठाए गए कदम हैं. ट्रूडो ने बताया कि कनाडा ने फेंटेनाइल तस्करी पर नियंत्रण पाने के लिए “फेंटेनल जार नियुक्त” करने और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए $1.3 बिलियन की योजना बनाई है.
इस योजना के तहत नए हेलिकॉप्टर, प्रौद्योगिकी, और 10,000 फ्रंटलाइन वर्कर के साथ कनाडा-अमेरिका सीमा की सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा.ट्रूडो ने लिखा कि हमारे अमेरिकी भागीदारों के साथ तालमेल बढ़ाकर फेंटेनाइल के सप्लाई को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए रोकने का फैसला किया है. मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लॉउडिया शिनबाम ने सोमवार को घोषणा की कि यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत के बाद लिया गया.
इस फैसले की पुष्टि व्हाइट हाउस की तरफ भी की गई है. मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को स्थगित करने से दोनों देशों के बीच आर्थिक तनाव को कुछ समय के लिए कम किया गया है. हालांकि, इस बीच ये देखना दिलचस्प होगा कि डोनाल्ड ट्रंप अब चीन पर क्या फैसला लेगें, क्योंकि चीन भी उन देशों में शामिल है, जिस पर टैरिफ लागू किया गया है.