नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 पर संसदीय चर्चा आज शुरू होगी. जिसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में चर्चा होगी. इस बीच, लोकसभा और राज्यसभा में तीखी बहस होने की उम्मीद है, क्योंकि विपक्षी दलों ने बजट सत्र के दौरान महाकुंभ भगदड़ त्रासदी पर चर्चा करने का आह्वान किया है.
हालांकि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कोई आश्वासन नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने कहा कि संसद के एजेंडे पर व्यापार सलाहकार समिति फैसला करेगी. केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया गया था. सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा. दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू होगा. सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होगा। सत्र के विधायी एजेंडे में वक्फ (संशोधन) विधेयक और आव्रजन और विदेशी विधेयक सहित 16 विधेयक हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने सोमवार को सदन में नारेबाजी करने वाले विपक्षी दलों के सदस्यों से कहा कि जनता ने उन्हें ‘मेज तोड़ने’ के लिए नहीं, बल्कि प्रश्न पूछने के लिए सदन में भेजा है. बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी सदस्य महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे.
लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल के बीच नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा कि इस विषय का उल्लेख राष्ट्रपति महोदया ने अपने अभिभाषण में किया था. आप लोग अभिभाषण पर चर्चा के दौरान यह विषय रख सकते हैं.उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है जिसमें सरकार की जवाबदेही तय की जा सकती है. समाजवादी पार्टी के कुछ सदस्य जब आसन के निकट पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करने लगे तो बिरला ने कहा कि आपको जनता ने मेज तोड़ने के लिए नहीं भेजा है. प्रश्न पूछने के लिए भेजा है.
उन्होंने कहा कि अगर इसीलिए (मेज तोड़ने के लिए) भेजा है तो जोर-जोर से मारिये. बिडला ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की. उन्होंने प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद विपक्षी सदस्यों से कहा कि मैं आप सबसे आग्रह करना चाहता हूं कि आप जिन भी विषयों को उठाना चाहते हैं, राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा में उन सभी को उठा सकते हैं. आपको पर्याप्त समय और अवसर दिया जाएगा.
बिडला ने कहा कि कई मंचों पर यह निर्णय हुआ है कि प्रश्नकाल स्थगित नहीं होना चाहिए, यह सभी सदस्यों की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अन्य मुद्दे प्रश्नकाल के बाद उठाए जाने की परंपरा कायम की जानी चाहिए.उन्होंने हंगामा करने वाले सदस्यों से मुखातिब होते हुए कहा कि हम संकल्प लें कि प्रश्नकाल कभी स्थगित नहीं हो…. यह मेरा आग्रह है. लेकिन, यदि आप नारेबाजी करने आए हैं, संसद को नियोजित तरीके से स्थगित कराने आए हैं, मेजें थपथपाने आए हैं तो मैं आपसे कुछ नहीं कह सकता. मैं आग्रह ही कर सकता हूं.
उन्होंने कहा कि अगर आपको देश की जनता ने नारेबाजी के लिए भेजा है तो यही काम करिये. यदि सदन चलाना चाहते हैं तो अपनी सीट पर जाकर बैठिए. विपक्षी दलों के सदस्यों ने ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ और ‘मोदी योगी शेम शेम’ के नारे लगाए. मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सरकार ने इस घटना में मृतकों का सही आंकड़ा नहीं बताया.
महाकुंभ भगदड़ मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट किया. समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि यह घटना प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण हुई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगदड़ में हजारों लोग मारे गए…परिवारों को शव नहीं मिल रहे हैं, अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हमने यहां नोटिस दिए हैं लेकिन उन्हें खारिज कर दिया गया है.
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं 10 सवाल उठाना चाहता हूं, लेकिन विपक्ष मुझे ऐसा करने नहीं दे रहा है. मैं गांधी परिवार और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों को उजागर करूंगा. बांग्लादेश के सीईओ मोहम्मद यूनुस के साथ जॉर्ज सोरोस के बेटे की तस्वीर प्रकाशित हुई है और उनका बेटा 4 दिनों तक बांग्लादेश में रहा. बांग्लादेश को बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत में लाने और हमारे देश को विभाजित करने का केंद्र बना दिया गया है, मैं इसका पर्दाफाश करने जा रहा हूं.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी सांसद और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि ये लोग महाकुंभ में किसी घटना के होने का इंतजार कर रहे थे ताकि उस पर राजनीति कर सकें. वहां जो घटना हुई वो दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जांच चल रही है. वहां 40 करोड़ से ज्यादा लोग आ रहे हैं और व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. विपक्ष को ऐसी घटनाओं पर राजनीति बंद करनी होगी.
केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के ‘केरल को पिछड़ा घोषित करो’ वाले बयान और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के बयान पर सीपीआई सांसद पी संदोष ने कहा कि जॉर्ज कुरियन का बयान केरल के लिए काफी नुकसानदेह है और एक मंत्री के तौर पर यह अनुचित है. मुझे नहीं पता कि बीजेपी के लोगों की मानसिकता क्या है. उन्होंने केरल को कोई अतिरिक्त फंड आवंटित नहीं किया और वे लगातार इसे सही ठहरा रहे हैं.
सुरेश गोपी और जॉर्ज कुरियन ने केरल की चेतना का अपमान किया है. नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. हमारी मांगें जायज हैं…उन्हें (सुरेश गोपी) मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि यह उनके द्वारा ली गई शपथ का स्पष्ट उल्लंघन है. मैंने इस पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया है. वह एक केंद्रीय मंत्री हैं और वह लोगों को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं, यह कितनी बड़ी त्रासदी है! यह एक गंभीर मुद्दा है.
आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं अयोध्या की बेटी के लिए यहां बैठा हूं. इसकी वजह ये है कि अयोध्या, जहां कहा जाता है कि राम राज्य है, वहां निर्भया से भी बदतर इतनी बड़ी घटना हुई है. जब दिल्ली में निर्भया के साथ ऐसा हुआ, तब भी हम अवाक थे और आज भी अवाक हैं…सरकार को चुप्पी के लिए जवाब देना चाहिए. जिस हालत में वो खून से लथपथ मिली थी, पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं, 3 दिन तक उसकी तलाश नहीं की गई क्योंकि वो बेटी दलित की थी, वो बेटी अयोध्या की थी…मैं न्याय के लिए जिस तरह से भी आवाज उठा सकता हूं, उठाऊंगा.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से बड़ा कोई गुंडा नहीं है…अरविंद केजरीवाल ने गरीबों को धोखा देकर और उन्हें गंदा पानी देकर ‘गुंडागर्दी’ की है. अरविंद केजरीवाल पिछले दस सालों से दिल्ली के लोगों के साथ ‘गुंडागर्दी’ कर रहे हैं, उनसे बड़ा कोई ‘गुंडा’ नहीं है.वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट पर, भाजपा सांसद और वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने कहा कि जब अध्यक्ष एजेंडा प्रस्तावित करेंगे और व्यापार सलाहकार समिति सहमत होगी, तो हम इसे पेश करेंगे.
संसद का बजट सत्र शुरू होने के साथ ही कांग्रेस ने कहा है कि वह महंगाई, बेरोजगारी, महाकुंभ भगदड़ और बीआर अंबेडकर के कथित अपमान जैसे मुद्दे उठाएगी. कांग्रेस ने यह भी कहा कि संसद में इन मुद्दों को उठाने के लिए इंडिया ब्लॉक एकजुट है. विपक्षी पार्टी ने यह दावा पिछले सप्ताह कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर अपने रणनीतिक समूह की बैठक के बाद किया.