देहरादून. उत्तराखंड में मौसम हर दूसरे दिन करवट ले रहा है. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक में दोपहर के समय गर्मी देखने को मिल रही है, तो सुबह और रात को ठिठुरन से लोगों का बुरा हाल है. मैदानी जिलों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है, जो वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ा रहा है. शनिवार को राज्य के ज्यादातर जनपदों का मौसम शुष्क रहा, धूप खिली रही और तापमान में बढ़ोतरी देखी गई लेकिन मौसम विभाग ने आज (रविवार) प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं प्रदेश के शेष जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. किसी भी जिले के लिए मौसम को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. राजधानी देहरादून के मौसम की बात करें, तो आज आंशिक रूप से आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 131 दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली थी. नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में पारा शून्य से नीचे चला गया था, तो चमोली में पानी के स्रोत जमने लगे थे. बर्फबारी से कई सड़कें बंद हो गई थीं. स्थानीय प्रशासन ने मशीनों की मदद से मार्ग खुलवाए. वहीं सड़क पर बर्फ की परत पर पाला गिरने से वाहनों के फिसलने की घटनाएं भी देखने को मिलीं. इस समस्या से निपटने के लिए सड़कों पर चूने का छिड़काव कराया गया.