बर्फबारी से टूटा संपर्क, ठप्प हुई बिजली, फिर बरस सकते हैं बादल

देहरादून. जनवरी का आधा महीना गुजर चुका है और उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 जनवरी से फिर एक बार उत्तराखंड का मौसम अपना मिजाज बदलता नजर आएगा. 16 जनवरी को प्रदेश में कहीं-कहीं हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं 17 जनवरी को राज्य का मौसम शुष्क रहा और राजधानी देहरादून में चटख धूप खिली रही जिससे तापमान सामान्य रहा.

औली, हेमकुंड साहिब, (उत्तरकाशी) लोखंडी (चकराता), धनोल्टी(टिहरी), सुरकंडा, पंचाचुली और मुनस्यारी (पिथौरागढ़) समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी होने से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के साथ ही मुख्य मार्ग से ग्रामीणों का संपर्क टूट गया है. वहीं केदारपुरी में लगभग 3 फीट से ज्यादा बर्फ जमी हुई है. उत्तरकाशी जनपद में हिमपात से गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया जिसे बीआरओ ने बेहद मशक्कत के बाद खोला. बारिश और बर्फबारी के चलते भटवाड़ी से गंगोत्री तक कई घण्टों तक बिजली आपूर्ति ठप्प रही.

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है जबकि शेष जिलों का मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं. राजधानी के मौसम की बात करें तो देहरादून में आसमान साफ रहने की संभावना है. यहां का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 107 दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *