नई दिल्लीः भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने ने गुरुवार को दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. देश में आर्थिक सुधारों के जनक के रूप में मशहूर मनमोहन सिंह 92 साल के थे. उनके निधन से देश में शोक की लहर है. देश की आंखें नम हैं. दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश से ऐसा लग रहा है कि आसमान में आंसू बहा रहा है.
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम से लेकर नेता प्रतिपक्ष ने शोक व्यक्त किया है. मनमोहन सिंह के सम्मान में केंद्र सरकार ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. कांग्रेस ने भी 7 दिनों के शोक की घोषणा की है और सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल यानी शनिवार को किया जाएगा.
अब सवाल है कि जब पूर्व पीएम मनमोहन का निधन गुरुवार को ही हो गया तो फिर उनका अंतिम संस्कार आज यानी शुक्रवार को क्यों नहीं हो रहा? आखिर क्यों इसे शनिवार के लिए टाला गया. आखिर इस देरी की वजह क्या है? आखिर इसका अमेरिका कनेक्शन क्या है?
दरअसल, उनकी बेटी अमेरिका में रहती हैं. जब तक उनकी बेटियां नहीं आएंगी, तब तक उनका अंतिम संस्कार नहीं हो सकता. सूत्रों की ओर से कहा गया कि आज यानी शुक्रवार देर रात 1 बजे तक अमेरिका से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बेटी लौटेंगी.
कांग्रेस सूत्रों की जानकारी के मुताबिक, मनमोहन सिंह की बेटी आज रात में ही अमेरिका से लौटेंगी. इसलिए आज अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, कल यानी शनिवार सुबह 8 से 10 के बीच कांग्रेस मुख्यालय में मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित सभी बड़े नेता पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. उसके बाद कांग्रेस हेडक्वार्टर से ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शुरू होगी.
सूत्रों का कहना है कि राजघाट के पास पूर्व प्रधानमंत्रियों के अंतिम संस्कार होते हैं. लिहाजा डॉ. मनमोहन सिंह का भी अंतिम संस्कार वहीं किया जाएगा. चूंकि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया में सरकार भी शामिल है. इसलिए बहुत बातें मनमोहन सिंह के परिवार और सरकार के ऊपर भी निर्भर करती हैं.
इस वजह से उनकी बेटियों के न रहने की स्थिति में आज अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अटल बिहारी वाजपेई की तरह ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए जगह की मांग करेगी. मनमोहन सिंह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. फिलहाल, उनका शव उनके आवास पर ही रखा गया है.