वाराणसी: यूपी में शीतलहर का कहर दिखाई दें रहा है. दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में कड़ाके की ठंड से पश्चिमी यूपी के लोग परेशान हैं. यहां न्यूनतम तापमान लुढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.बता दें कि पहाड़ी इलाको में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यूपी में शीतलहर का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 48 घंटों तक वेस्ट यूपी में इसका कहर यूं ही बना रहेगा.
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को यूपी के सहारनपुर से कुशीनगर तक कोल्ड वेब का कहर दिखाई देगा. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 15 दिसंबर को भी ऐसी ही स्तिथि बनी रहेगी. इस दौरान देर रात या सुबह के समय हल्का कोहरा भी नजर आ सकता है.