मुंबई: महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है। महाराष्ट्र में महायुति ने कुल 239 सीटों पर जीत हासिल की है। इस नतीजे के पांच दिन बाद भी महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री तय नहीं हो सका है। इस बीच अजित पवार ने भविष्यवाणी की है कि महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री 30 नवंबर या 1 दिसंबर को शपथ लेगा।
वहीं, ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath shinde), देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार पहली बार एक साथ दिल्ली गए हैं। महायुति के इन नेताओं ने अमित शाह से मुलाकात की है। अब इस दौरे की तस्वीरें चर्चा में हैं।
महाराष्ट्र में महायुति ने कुल 239 सीटों पर जीत हासिल की है। इनमें से बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत हासिल की है। 132 विधायकों के साथ बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इसके बाद एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 सीटों पर जीत हासिल की है।
उनकी शिवसेना के 4 बागी विधायक जीत गए हैं। इस लिहाज से एकनाथ शिंदे के पास 61 विधायकों की ताकत है। वहीं अजित पवार के पास 41 विधायकों की ताकत है। क्योंकि उनके इतने ही विधायक चुनकर आए हैं। फिर भी मुख्यमंत्री कौन होगा? सस्पेंस जारी है।
एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की। अजित पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी थे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहे। इस बीच यह फोटो चर्चा में आ गई है क्योंकि इस फोटो में अमित शाह समेत सभी दिग्गज नेता मुस्कुराते और खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि एकनाथ शिंदे का चेहरा अपवाद है। फोटो में एकनाथ शिंदे खड़े हैं लेकिन उनके चेहरे की गंभीरता ने ध्यान खींचा है।
यह जानने के बाद कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस के नाम को प्राथमिकता दी है, ऐसी अफवाहें थीं कि एकनाथ शिंदे नाराज थे। हालांकि एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कह दिया था कि मैं नाराज नहीं हूं और मैं सरकार बनाने में बाधा नहीं डालूंगा।
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह जो फैसला लेंगे वह स्वीकार्य होगा। लेकिन इन तस्वीरों में उनकी बॉडी लैंग्वेज बता रही है कि शायद उन्हें ये सब समझ नहीं आया। निःसंदेह यह सिर्फ एक अनुमान है, कोई दावा नहीं। क्योंकि एकनाथ शिंदे के चेहरे के भाव ये सब कह रहे हैं।
एकनाथ शिंदे की गंभीर मनोदशा की चर्चा हो चुकी है। खासकर अजित पवार, सुनील तटकरे, प्रफुल्ल पटेल, अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस सभी मुस्कुरा रहे हैं और खुश हैं। लेकिन अमित शाह से मुलाकात के दौरान एकनाथ शिंदे गंभीर नजर आ रहे हैं।
तो एक बार फिर यह साबित हो गया है कि एक तस्वीर हजारों शब्दों के बराबर होती है। दिल्ली की बैठक में क्या होगा? नाम तय होने के बाद क्या देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे? ये सब अभी तय होना बाकी है। फिलहाल ये फोटो और एकनाथ शिंदे के चेहरे का गंभीर भाव चर्चा में है।