देहरादून :देहरादून के ग्राम सुद्धोवाला में शराब और मसाज पार्लर के विरोध में पिछले माह अक्टूबर से लगातार चला आ रहा धरना प्रदर्शन आज दिनांक 25/11/2024 को भी जारी है ।
धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है जब तक शासन प्रशासन की ओर से लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाएगा तब तक ग्रामीण विरोध में बैठे रहेंगे । दो बार DM कार्यालय में ग्रामीण अपनी शिकायत दे चुके है DM कार्यालय द्वारा आवकारी विभाग को 11 नवंबर को मौके पर भेजने पर ग्रामीणों के भारी विरोध पर केवल मौखिक आश्वासन ही मिला था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई लिखित रूप में नहीं दिखाई दे रही है जिससे ग्रामीण शासन प्रशासन दोनों से आक्रोशित है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि और देरी हुई तो वे भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगे
धरने पर बैठे ग्रामीणों में श्रीमती संपत्ति देवी गुसाईं, करुणा देवी, सोनी रावत, दर्शनी देवी, देवेश्वरी देवी, कलावती नेगी, आशा थापा, सरोजनी नेगी, कमला रांगड, सरिता खानखरियाल, निर्मला नेगी, बेला भट्ट, रूक्मणी देवी, कुन्ती देवी, ममता खंखरियाल, शशि नेगी, निर्मला गुसाईं, कुसुम गुसाईं, पंकज गुसाईं, राकेश भट्ट, अर्शित थापा … सहित कई ग्रामीण है