577 खिलाड़ियों पर 641.50 करोड़ रुपये की लगेगी बोली

जेद्दा: आईपीएल की दो दिवसीय मेगा बोली के लिए मंच तैयार है, जिसमें 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है।विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रुपये का पर्स है और 204 संभावित चयन होने बाकी है। ऐसे में सभी की नजरें पंत के नाम पर लगी होंगी। नीलामी के लिए 81 खिलाड़ियों का बेसप्राइज दो करोड़ रुपये है। मौजूदा भारतीय क्रिकेटर एक मिलियन डॉलर (8.5 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर सकते हैं।

पिछले तीन सत्र में 96 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके अर्शदीप सिंह पर भी बड़ी बोली लग सकती है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी बड़ी बोली के दावेदारों में शामिल हैं। अय्यर कप्तानी के लिए दिल्ली की पसंद हो सकते हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भी नजरें रहेंगी जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों में ईशान किशन भी प्रमुख होंगे लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस उन्हें पिछली बार की तरह 15 करोड़ रुपये में खरीदने की स्थिति में नहीं है।

पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110.50 करोड़ रुपये का पर्स है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के पास 83 करोड़ रुपये हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपये और राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड है जिससे वे अपने पूर्व कप्तान को खरीद सकते हैं। वैसे समझा जाता है कि पंत नहीं चाहते कि दिल्ली आरटीएम कार्ड का प्रयोग करे क्योंकि अलग होते समय संबंधों में दरार आ गई थी और पंत खुद को अब टीम का हिस्सा नहीं मानते। उन्होंने कहा भी था,‘ मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था।

यह तय है।’ सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पंत 25 करोड़ रुपये पार करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (55 करोड़) और मुंबई इंडियंस के पास 45 करोड़ रुपये हैं और वे उन्हें इस कीमत पर खरीदने की स्थिति में नहीं होंगे। हर दो साल में टीम बदलने के लिए मशहूर पंजाब किंग्स के पास काफी बड़ा पर्स है और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ फिर एकजुट होना चाहेंगे।

इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज जोस बटलर की क्षमता से सभी टीमें वाकिफ हैं। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी में वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। इनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है। विदेशी क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी बोली में शामिल होंगे जिन्हें पिछली बार कोलकाता ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा के लिए टीमों में कड़ी होड़ हो सकती है।

खलील अहमद : तेज गेंदबाज पर अच्छी बोली लग सकती है क्योंकि यश दयाल को आरसीबी ने बरकरार रखा है।
दीपक चाहर : चोट के कारण पिछले साल काफी परेशान रहे स्विंग गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया।
आवेश खान : पिछले साल राजस्थान के लिए 19 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज 10 करोड़ में खरीदे गए थेहर्षल पटेल : टी-20 लीग में सफल रहते हैं, पिछले सत्र में 24 विकेट झोली में डाले थे।भुवनेश्वर कुमार : पावरप्ले में स्विंग और सीम का कमाल दिखाने में माहिर, अनुभव भी अच्छा है।

ऋषभ पंत: पंत इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उन पर कई टीमें बोली लगाती दिखेंगी।
केएल राहुल: राहुल ने नीलामी से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में दम दिखाया। उन पर भी बड़ी बोली लग सकती है।
श्रेयस अय्यर: श्रेयस का बतौर कप्तान आईपीएल में रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में जिन टीमों को कप्तान की जरूरत है, वह श्रेयस को चुन सकते हैं।

वेंकटेश अय्यर: इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में कोलकाता की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस साल उन्हें अच्छी कीमत मिल सकती है।ईशान किशन: यह बल्लेबाज भले ही खबरों में न रहा हो, लेकिन इनकी क्षमता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। वह वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *