पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती होनी है। इसके लिए बाहरी राज्यों से भी बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। लेकिन युवाओं को अव्यवस्था के कारण वापस लौटना पड़ा।पिथौरागढ़ में भर्ती स्थल से लेकर पार्किंग तक युवाओं की भीड़ को देखते हुए व्यवस्था बनाने के लिए एसएसबी, आईटीबीपी, पुलिस और राजस्व पुलिस जुटी रही। एसपी रेखा यादव ने स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाओं को परखा।
उन्होंने बताया कि यातायात के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए 150 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ एसएसबी, आईटीबीपी जवानों को तैनात किया गया है। कहा कि पुलिस भर्ती रैली को सफल बनाने में पूरा सहयोग कर रही है। लेकिन दूसरी तरफ अव्यवस्थाएं युवाओं के भविष्य पर भारी पड़ीं।
छोटे मैदान में अनुमान से अधिक भीड़ पहुंची तो सभी व्यवस्थाएं धरासायी हो गईं। कुछ युवाओं ने बताया कि दौड़ में शामिल कई युवा भीड़ अधिक होने से गिरकर चोटिल हो गए। कइयों ने बताया कि खतरे को देखते हुए वे भर्ती में शामिल ही नहीं हुए। ऐसे में उनका सेना में जाने का सपना अधूरा रह गया।