उत्तरकाशी :चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर मंगलवार से वायुसेना का अभ्यास शुरू हो गया। इस दौरान वायुसेना के आगरा एयरबेस से पहुंचे बहुउद्देशीय परिवहन विमान एएन-32 ने आधे घंटे तक तीन बार लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया।
सोमवार से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना ने 11 दिनी अभ्यास का कार्यक्रम तय किया था, पर हवाई अड्डे पर सफाई व्यवस्था पूरी नहीं होने से अभ्यास स्थगित किया गया। मंगलवार को वायुसेना के आगरा एयरबेस से एन-32 उड़ान भरकर करीब 12:30 बजे चिन्यालीसौड़ पहुंचा।
यहां पर तीन बार लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया और बाद में पुन: आगरा एयरबेस लौट गया। वायुसेना का यह अभ्यास 28 नवंबर तक प्रस्तावित है। वायुसेना पिछले कुछ समय से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे को एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के रूप में प्रयोग कर रही है।
हालांकि, यहां अभी इसके लिए रनवे के विस्तार, लाइटिंग आदि कार्य शेष हैं, जिसके लिए वायुसेना की ओर से प्रशासन को कई बार पत्र लिखा जा चुका है। वहीं, सेना की मांग पर प्रशासन ने दो साल पहले 19 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को भेजा हुआ है।