देहरादून. नवंबर का महीना आधे से ज्यादा गुजर चुका है लेकिन उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) के मैदानी इलाकों में बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है, जिसके चलते इन इलाकों का मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं अब धीरे-धीरे कोहरा भी परेशान करने लगा है. पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्द हवाएं चलने लगी हैं. दिन के समय भले ही चटक धूप खिलती नजर आ रही है लेकिन सुबह और रात के समय ठिठुरन बनी हुई है.
आने वाले दिनों में देवभूमि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी. आज यानी 20 नवंबर के मौसम की बात करें, तो राज्य के उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपद में घना कोहरा छाया रहेगा. देहरादून के कुछ इलाकों में घना कोहरा दिख सकता है. कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में आने वाले दिनों में हरिद्वार, रुड़की, उधम सिंह नगर और देहरादून के कुछ इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है. 20 नवंबर यानी बुधवार के दिन राजधानी देहरादून समेत राज्य के तमाम जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानी इलाकों में घना कोहरा सुबह के समय लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. उन्होंने बताया कि 20 नवंबर से 22 नवंबर तक हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 114 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
कृषि विशेषज्ञ की मानें, तो ज्यादा कोहरा पड़ने से खेतों को नुकसान हो सकता है क्योंकि ऐसा होने से पौध की आंतरिक क्रियाएं प्रभावित होती हैं. कोहरे से गेहूं की बालियां टूट जाती हैं. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि जिस तरह आजकल का मौसम शुष्क बना हुआ है, कोहरा फसलों को नमी देने का भी काम करता है लेकिन घना कोहरा फसलों को नष्ट कर सकता है.