निकाय चुनाव में 15 गारंटियों के साथ उतरी ‘आप’

देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनावों की सुगबुगाहट के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने बिगुल फूंक दिया है। आप ने सबसे पहले निकाय चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया है। पार्टी पदाधिकारियों ने 15 गारंटियों के साथ पत्र जारी कर दून में दिल्ली मॉडल पर विकास का वादा किया है।

आम आदमी पार्टी बंजर सरकारी जमीनों पर स्मार्ट स्कूल बनाने और वॉर्डों में मोहल्ला क्लीनिक समेत अन्य सुविधाओं का दावा कर रही है। हालांकि, पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को आमजन का समर्थन नहीं मिला था। लेकिन अब निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रही है।

शनिवार को लैंसडौन चौक के निकट स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में आम आदमी पार्टी की ओर से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही उत्तराखंड सह प्रभारी दिल्ली के त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार महरौलिया ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में उत्तराखंड के लिए 15 गारंटियां दी हैं।

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्षों से खाली पड़ी निकाय भूमि पर स्मार्ट स्कूल बनाकर बच्चों को मुफ्त शिक्षा देंगे। चार से पांच वार्डों पर एक मोहल्ला क्लीनिक बनाकर जनता को मुफ्त जांच व उपचार देंगे। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर शहर को गंदगी मुक्त कराएंगे। मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देकर भवन ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। मोहल्ला व कॉलोनियों में उच्च कोटी की हाई मास्ट लाइट लगाएंगे।

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा, कि निकाय अधिकारियों की ओर से आमजन के निवास पर पहुंचकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर होम डिलीवरी सुविधा देंगे। ठेका प्रथा पर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को पक्का करने, शहर में उच्च स्तरीय पार्किंग बनाने, वाचनालय व पुस्तकालय आदि की भी गारंटी दी गई। आम आदमी पार्टी की घाेषणाओं के बाद अब अन्य पार्टियों पर दबाव बढ़ गया है।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रेम सिंह, डीके पाल, हिमांशु पुंडीर, कुलवंत सिंह, गणेश भट्ट, सचिव डा. शोएब अंसारी, संयुक्त सचिव जसबीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनोज चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *