देहरादून. कई दिनों से बारिश न होने से उत्तराखंड का मौसम (Uttarakhand Weather Today) शुष्क बना हुआ है लेकिन आने वाले तीन से चार दिनों में मौसम मिजाज बदल सकता है. राजधानी देहरादून में दिन के समय तेज धूप होने से गर्मी महसूस हो रही है जबकि सुबह और शाम सर्द हवाएं चलने लगी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पहाड़ों पर बारिश और हिमपात हो सकता है, जिससे सर्दी बढ़ जाएगी और दिन के वक्त हो रही गर्मी से भी राहत मिलेगी. फिलहाल आज यानी 15 नवंबर को मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि 15 नवंबर यानी शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी जिलों का मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद है. शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है. राजधानी देहरादून का मौसम भी साफ और शुष्क बना रहेगा, हालांकि सुबह के समय कोहरा छाने से मौसम में थोड़ी ठंडक जरूर महसूस होगी. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 248 दर्ज किया गया, जोकि खराब श्रेणी में आता है.
डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में 16 नवंबर तक मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा लेकिन 17 नवंबर से मौसम करवट लेगा और राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखी जा सकती है, जिससे पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी सर्दी बढ़ जाएगी. बहरहाल पिछले 24 घंटों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है.