चक्रवाती तूफान दाना ने लिया खतरनाक रूप

पटना. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान दाना अपने खतरनाक रूप में आ गया है. इस तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में है. हालांकि, इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुनील नारायण थुल ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात्रि से ही झारखंड से सटे जिलों में बारिश और तेज हवा का दौर जारी है. ठनका गिरने का भी खतरा बना हुआ है. इसीलिए आईएमडी ने आज यानी 25 अक्टूबर को पटना सहित 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जमुई के लोगों को ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी गई है.

गंभीर चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पुरी और सागर द्वीप के बीच, भीतरकनिका और धामरा (ओडिशा) के निकट 24 अक्टूबर देर रात पहुंचा. टकराते समय इसकी हवा की गति 100-110 किमी/घंटा और झोंकों के साथ यह 120 किमी/घंटा तक पहुंची. बिहार में भी इसका असर दिखने लगा है. जमुई समेत झारखंड से सटे बिहार के अनेक जिलों में तेज हवा और बारिश हो रही है.

पटना में तेज हवा चल रही है और बादल छाएं हुए हैं. मौसम सुहाना बना हुआ है.आज यानी 25 अक्टूबर को दाना का असर प्रदेश के पूर्वी भाग यानी सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

इसके साथ ही दक्षिण मध्य भागों यानी पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और लखीसराय के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा जबकि शेष भागों के एक या दो स्थानों में हल्की वर्षा होने की संभावना है.इसके अलावा, आज बिहार के दक्षिण भाग के सभी 19 जिलों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवा जिसकी गति 10-20 किलोमीटर प्रति घंटे और झोकें के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की भी संभावना है. इसके बाद आपदा विभाग ने सभी सीओ को चिट्ठी लिखकर अलर्ट रहने की सलाह दी है.

चक्रवाती तूफान दाना भले ही उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में तबाही मचाए लेकिन बिहार में इसका असर सबसे ज्यादा तापमान पर पड़ेगा. तेज ठंडी हवा, आसमान में बादल और बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट निश्चित है. आज और कल में, दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी रिकॉर्ड की जा सकती है. इसके अलावा धान की फसल को भी नुकसान हो सकता है. आपको बता दें कि इस तूफान का ‘दाना’ नाम कतर की तरफ से दिया गया है. इसका मतलब उदारता होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *