बैग निर्माण इकाई का शुभारंभ किया

रुद्रप्रयाग : मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने सोमवार को ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (ग्रामोत्थान) द्वारा सहायतित-जीवन ज्योति कलस्टर स्तरीय फेडरेशन (सीएलएफ) एवं देवरियाताल ग्राम संगठन सारी विकासखंड ऊखीमठ द्वारा स्थापित बैग निर्माण इकाई का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण इकाई में स्थापित मशीन, उपकरण, विभिन्न प्रकार के निर्मित बैग उनकी गुणवत्ता इत्यादि का निरीक्षण कर निर्माण इकाई के संचालक सदस्यों, उपस्थित रीप, यूएसआरएलएम, सीएलएफ सीएलएफ स्टाफ को निर्मित किए जा रहे बैग की गुणवत्ता को बाजार की मांग के अनुसार इंप्रूव करने तथा संबंधित के उपयुक्त प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रीप (ग्रामोत्थान), मनरेगा तथा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी  गई।

कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के उप जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अशोक बिष्ट, जिला परियोजना प्रबंधक ब्रह्मकांत भट्ट, ग्राम प्रधान सारी, मनोरमा देवी, जीवन ज्योति सहकारिता की अध्यक्षता कल्पेश्वरी देवी, मशहूर जागर लोक गायिका रामेश्वरी भट्ट, सहायक प्रबंधक लेखा शशिकांत यादव, सहायक प्रबंधक सेल्स ममता मेहरा, सहायक प्रबंधक सहायक प्रबंधक संस्थाएं, समावेश नवीन पाण्डे, मनोज कोठारी, शिशुपाल कोठियाल, रणजीत रावत आदि सहित लगभग 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *