Google CEO सुंदर पिचाई हुए PM Modi के मुरीद

उदय दिनमान डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के दौरान टेक इंडस्ट्री लीडर्स के साथ मुलाकात की। इस दौरान गूगल के CEO सुंदर पिचाई भी मौजूद थे। पिचाई ने भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ भी की है। टेक्नोलॉजी के मामले में भारत के बढ़ते कद की पिचाई ने तारीफ की। AI और मैनुफैक्चरिंग में भारत की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।

सुंदर पिचाई ने एआई पर मोदी के जोर और भारतीय नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने की इसकी क्षमता को भी रेखांकित किया। पिचाई ने कहा, “वह वास्तव में इस बारे में सोच रहे हैं कि एआई भारत को किस तरह से बदल सकता है जिससे भारत के लोगों को फायदा हो।” मोदी ने टेक्नोलॉजी लीडर्स को स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कृषि जैसे क्षेत्रों में एआई यूज करने की चीजों के बारे में कहा।

पिचाई ने देश के तकनीकी बुनियादी ढांचे के लिए मोदी के व्यापक दृष्टिकोण के बारे में बताया। “वह भारत के बुनियादी ढांचे के बारे में भी सोच रहे हैं- चाहे वह डेटा सेंटर, बिजली, ऊर्जा और निवेश हो ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भारत परिवर्तन कर सके।”

गूगल के सीईओ ने भारत के साथ कंपनी के सहयोग पर गर्व व्यक्त किया, खासकर एआई में। पिचाई ने भारत के डिजिटल विकास के लिए Google के निरंतर समर्थन पर जोर देते हुए कहा, ‘हम भारत में AI में मजबूती से निवेश कर रहे हैं और हम और अधिक करने के लिए तत्पर हैं। हमने कई कार्यक्रम और साझेदारियां स्थापित की हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल टेक कंपनियों के समर्थन की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वह भारत के लिए अन्य चीजों पर भी जोर दें। पिचाई ने कहा कि पीएम मोदी ने हमें AI लाने के बारे में कहा। मोदी के विजन की तारीफ करते हुए पिचाई कहते हैं, इससे साफ हो चुका है कि भारतीय को बेहतर तकनीक मिलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *