देहरादून। प्रतिबंध के बावजूद मुख्य सड़कों पर बेधड़क दौड़ रहे ई-रिक्शा पर शहर में मंगलवार को परिवहन विभाग ने व्यापक पैमाने पर कार्रवाई की। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि पांच प्रवर्तन टीमों ने शहरभर में अभियान चलाकर 31 ई-रिक्शा सीज किए जबकि 104 का चालान किया गया।
सीज ई-रिक्शा में करीब एक दर्जन ऐसे हैं, जो बिना टैक्स व फिटनेस के दौड़ रहे थे। कुछ ई-रिक्शा में चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। विभाग की आकस्मिक कार्रवाई के कारण ई-रिक्शा संचालकों में हड़कंप मचा रहा और बड़ी संख्या में ई-रिक्शा काे यहां-वहां छुपा दिया गया।