देहरादून. उत्तराखंड में मौसम का मूड बदलते देर नहीं लगती है. आने वाले दिनों में राज्य में जमकर बारिश होने वाली है. IMD ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के लिए तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में देवभूमि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि की संभावना है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. जहां पहाड़ी इलाकों में मेघ जमकर बरसेंगे, वहीं मैदानी इलाकों में गर्मी लोगों को सताने वाली है क्योंकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने के साथ ही चटख धूप खिलने के आसार हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, बारिश न होने के चलते राज्य के मैदानी जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा और उमस बनी रहेगी. उत्तराखंड में 13 सितंबर तक एक बार फिर मानसून की अच्छी एक्टिविटी होने से राज्य के पहाड़ी जिलों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है.
रविवार के मौसम की बात करें, तो उत्तराखंड के सभी जिलों में सुबह मौसम साफ रहा और लगभग तमाम जिलों में धूप खिली. वहीं दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और पहाड़ी इलाकों में जमकर बारिश हुई. उत्तरकाशी के बड़कोट, यमुनोत्री धाम, नारायण पुरी, फूलचट्टी, खरशाली गांव, जानकी चट्टी इलाके में झमाझम बारिश हुई.
वहीं राजधानी देहरादून में सुबह से धूप होने से गर्मी से दूनवासियों का बुरा हाल रहा लेकिन दोपहर बाद थोड़ा मौसम ने नरमी बरती और हल्की बारिश देखने को मिली. इससे राजधानी का मौसम ठंडा हुआ और लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में दोपहर बाद भारी बारिश देखने को मिली.
इससे नदी-नाले उफान पर आ गए. हल्द्वानी के देवखड़ी नाले का पानी सड़क पर आ गया. पानी का वेग इतना ज्यादा था कि लोगों से भरी एक कार सड़क पर बहने लगी. स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.