रुद्रप्रयाग। गत रात्रि हुई तेज बारिश के बाद एक बार फिर रुद्रप्रयाग में आपदा जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यहां फाटा के पास खाट गदेरे के उफान में आने से मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।एसडीआरएफ द्वारा गुरुवार रात्रि को ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था। सभी के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि गुरुवार रात्रि को समय 1:20 पर अत्यधिक बारिश के कारण फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास चार लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम को भेजा गया और चारों के शव मलबे से निकाले गए। चारों मजदूर नेपाल के मूल निवासी हैं।इनके शव को डीडीआरएफ की टीम द्बारा रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पुलिस एवं डीडीआरएफ के जवान शामिल थे।
मृतकों के नाम
तुल बहादुर पुत्र हरका बहादुर, निवासी ग्राम सीतलपुर, पोस्ट बुरवा बाजार, थाना बुरवा बाजार, जिला चित्तोन आंचल नारायणी,
पूरन नेपाली
किशना परिहार, पता उपरोक्त
दीपक बुरा, जिला दहले आंचल करनाली, नेपाल