उदय दिनमान डेस्कः रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. इस पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लेकिन, क्या आपको पता है इस बार 90 साल बाद दुर्लभ योग बनने जा रहा है. इससे कई राशियों को काफी फायदा पहुंचेगा. लेकिन, आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाता है. यह त्योहार हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर पड़ता है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनके उत्तम स्वास्थ्य और जीवन में सफलता की कामना करती हैं.
इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार पड़ रहा है. इस बार का रक्षाबंधन कई संयोग के साथ आ रहा है. ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु दाधीच ने लोकल 18 को बताया कि 90 साल बाद सवार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग के साथ श्रवण नक्षत्र बन रहा है.
सबसे अच्छी बात है कि इस दिन ही सावन का अंतिम सोमवार भी पड़ रहा है. इस दिन चंद्रमा कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, चंद्रमा के स्वामी स्वयं आदि देव भोलेनाथ है कुंभ शनि की राशि है ऐसे मे इस दिन कुछ राशियों को भोलेनाथ के साथ-साथ शनि देव की विशेष कृपा भी होगी.
रक्षाबंधन के दिन सिंह राशि में सूर्य, बुध और शुक्र की युति हो रही है जिससे शुक्रादित्य, बुधादित्य, लक्ष्मी नारायण योग, त्रिग्रही योग के साथ शनि कुंभ राशि में रहकर राजयोग का भी निर्माण कर रहे हैं. इस साल सावन महीने की शुरुआत भी सोमवार से ही हुई थी और समापन भी सोमवार से ही होगा.
ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु दाधीच की मानें तो सावन पूर्णिमा पर दुर्लभ शोभन योग का संयोग बन रहा है. इस योग का निर्माण देर रात 12 बजकर 47 तक है. ज्योतिष शोभन योग को शुभ कार्यों का श्री गणेश करने के लिए सबसे उत्तम समय मानते हैं. इस योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होगी और भगवान लक्ष्मी नारायण का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.