नई दिल्लीः मंगलवार (23 जुलाई, 2024) को बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. इकॉनोमिक सर्वे से बजट का अनुमान लगाया जा सकता है.
भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2024-25 में 6.5-7 प्रतिशत रहने का अनुमान अनिश्चित वैश्विक आर्थिक प्रदर्शन के बावजूद घरेलू वृद्धि चालकों ने वित्त वर्ष 2023-24 में आर्थिक वृद्धि को समर्थन दिया भू-राजनीतिक तनाव बढ़ना तथा उसका प्रभाव आरबीआई की मौद्रिक नीति के रुख को प्रभावित कर सकता हैसर्वे में वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी 6.5- 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है.
उत्तर प्रदेश सरकार के कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानों को उनके मालिकों और कर्मचारियों के नाम प्रदर्शित करने के संबंध में दिए गए निर्देश को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा. लोकसभा में कांग्रेस के सांसद धर्मवीर गांधी ने कहा कि सरकार ने समाज को बांटने का काम किया है.
उत्तर प्रदेश सरकार के कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानों को उनके मालिकों और कर्मचारियों के नाम प्रदर्शित करने के संबंध में दिए गए निर्देश को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा. लोकसभा में कांग्रेस के सांसद धर्मवीर गांधी ने कहा कि सरकार ने समाज को बांटने का काम किया है.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर कई कदम उठाए हैं और इसको लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं.