बारिश से बिगड़ेंगे हालात!

उदय दिनमान डेस्कः मानसून की बारिश ने देशभर के राज्यों को भिगाया हुआ है. दिल्ली से लेकर बंगाल तक झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहते हैं.बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन जलजमाव की समस्या भी पैदा हुई है.

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि बिजली कड़कने और तूफान के बाद उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 5 दिनों तक बारिश होने वाली है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और छत्तीसगढ़, उन राज्यों में शुमार हैं, जहां अगले 5 दिन बारिश होगी.

आईएमडी के मुताबिक, तटीय कर्नाटक में शनिवार (6 जुलाई) को भारी से बहुत ज्यादा जबरदस्त भारी बारिश देखने को मिलने वाली है. उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश होगी.

हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, केरल और माहे में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गंगायी पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात में तूफान और गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, हरियाणा, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली, लद्दाख, रायलसीमा, मराठवाड़ा, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में भी हल्की बारिश संभव है.

मौसम विभाग की तरफ से पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र और मध्य महाराष्ट्र के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट में खराब मौसम के लिए लोगों को सतर्क किया जाता है. इसे जनजीवन प्रभावित होता है.

हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, मणिपुर और केरल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि मौसम में बदलाव हो सकता है, जिससे जनजीवन प्रभावित होगा. येलो अलर्ट में 64.5 mm से लेकर 115. 5 mm तक बारिश होती है.

मौसम विभाग की तरफ से ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए जाते हैं. सबसे खराब रेड अलर्ट को मान जाता है, क्योंकि इस दौरान इतनी ज्यादा बारिश होती है, जिससे बाढ़ का खतरा पैदा हो जाता है. मौसम विभाग की तरफ से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *