देहरादून. हर साल की तरह इस साल भी गर्मियों के सीजन में सैलानी देहरादून पहुंच रहे हैं. खासकर वह सैलानी जो गर्मी से दूर पहाड़ों के बीच ठंडे-ठंडे पानी में नहाने का शौक रखते हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा में इन दिनों काफी ज्यादा भीड़ नजर आ रही है. क्योंकि यह सैलानियों की पहली पसंद बन गया है. यहां गिरते हुए झरनों के बीच अगर आप नहाते हैं, तो आपका मन शांत हो जाता है.
सहस्त्रधारा अपने दोस्तों के साथ घूमने आए रोहित ने लोकल 18 को बताया कि वह कई जगह उत्तराखंड की एक्सप्लोर कर चुके हैं, लेकिन उन्हें सहस्त्रधारा बहुत ही अच्छा लगा है. उन्होंने कहा कि हम सुबह से ही यहां आए थे लेकिन अब पानी में से निकलने का मन नहीं कर रहा है. क्योंकि उन्हें यहां बहुत सुकून मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हम नेचुरल वाटर पार्क में इंजॉय करना चाहते थे.
इसलिए हम अपने भाइयों और दोस्तों के साथ यहां आए हैं. वही दिल्ली से देहरादून घूमने आए राहुल बताते हैं कि देहरादून की हसीन वादियां और ठंडक हर किसी को यहां खींच लाती है और हम भी यहां दिल्ली की गर्मी से दूर राहत पाने के लिए आए हैं.
ऋषभ ने बताया कि दिल्ली में इन दोनों तापमान 50 तक छू रहा है जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह बिजनेस करते हैं और बिजनेस की टेंशन से दूर यहां सहस्त्रधारा के झरने में नहाने का कुछ अलग ही मजा है उन्हें ऐसा लगा है मानो सारा तनाव ठंडे पानी के साथ बह गया हो.