देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों देहरादून की दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स, जिनमें प्रकृति की छटा से लेकर उत्तराखंड के पहाड़ की खूबसूरती का टच और बिहार की मधुबनी पेंटिंग्स भी राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित कर रहीं हैं.
दरअसल, टूरिस्ट सीजन और चारधाम यात्रा के मद्देनजर देहरादून को खूबसूरत बनाने के लिए प्रशासन क़ई तरह के प्रयास कर रहा है. खासकर देहरादून की गुजरने वाली मुख्य सड़कों के किनारे क़ई तरह की पेंटिंग्स बनाई गई है, जिनमें जलीय जीवों की दुनिया, पहाड़ की पगडंडियों के नजारे देख को मिलते हैं. पिछले साल देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान दीवारों और सड़कों को बेहतर बनाने का काम किया गया था. अब देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दून को आकर्षक बनाने के लिए दीवारों पर पेंटिंग बनाई जा रही हैं.
देहरादून निवासी गुड़िया का कहना है कि राहगीरों को इन सड़कों से गुजरते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. क्योंकि हम क़ई तरह की खूबसूरत तस्वीरों को दीवार पर देख पा रहे हैं, जिन्हें हाथ से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास को देखते हुए लोग भी जागरूक हो रहे हैं. पहले गुटका पान खाकर लोग दीवारों पर थूक दिया करते थे. काई आदि से दीवारें गन्दी नजर आती थी लेकिन अब बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
जहां एक तरफ इन दीवारों की पेंटिंग्स से क़ई लोग खुश नजर आ रहें हैं, तो क़ई लोगों को शिकायतें भी हैं. क्योंकि उनका कहना है कि दीवारों को सजाने से बेहतर है इन्फ्रास्ट्रक्चर को ठीक किया जाए. देहरादून निवासी के राणा ने लोकल 18 को कहा कि दीवारों की खूबसूरती बाद में है.
पहले सड़कों से गड्ढे गायब होने चाहिए. शहर की मुख्य सड़कों को छोड़कर क़ई सड़कें ऐसी है, जहां से गुजरने वाले लोगों को धूल फांकनी पड़ती है. इसलिए बेहतर है कि पहले सड़कों को दुरूस्त किया जाए.
देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने जानकारी दी है कि प्रदेश में चारधाम शुरू हो गई है. वहीं, पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून को खूबसूरत बनाने की कोशिश की जा रही है. इसमें नगर निगम, एमडीडीए और लोक निर्माण विभाग समेत कई विभागों द्वारा काम किया जा रहा है.