देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आईएसबीटी के पास स्थित बिजली घर परिसर की झाड़ियों में अचानक आग लग गई. आग लगने से बिजली घर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, बिजली घर से एहतियात के तौर पर आधे शहर की लाइट काट दी गई. हालांकि, आग बुझाए जाने के करीब डेढ़ घंटे बाद विभाग ने बिजली आपूर्ति शुरू की.
जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात आईएसबीटी के पास स्थित 132 केवी के बिजली घर परिसर की झाड़ियों में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि उसने बिजली घर की ट्रांसफॉर्म और अन्य उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया. बिजली घर के कर्मचारियों ने मौके पर मौजूद संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझाई नहीं जा सकी. ऐसे में कर्मचारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी.
बिजली घर में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन की दो गाड़ियों ने मौके के पर पहुंच आग पर काबू पाया. आग की सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और एहतियात के तौर पर पटेल नगर, क्लेमेनटाउन, भंडारी बाग, सुभाष नगर, माजरा, बंजारावाला, आराघर और सहस्त्रधारा क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद कर दी. करीब डेढ़ घंटे के बाद बिजली की सप्लाई शुरू की गई.
पिटकुल एसडीओ हिमांशु डोभाल ने बताया कि सूखी घास में किसी ने बीड़ी सिगरेट या कोई अन्य चीज फेंक दी थी. जिस कारण आग लग गई. फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची दो गाड़ियों ने समय से आग पर काबू पा लिया. एहतियात के तौर पर 8 बिजली घरों की लाइट बंद कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.