अयोध्या : पूरे देश में रामनवमी की धूम है. सनातन धर्म को मानने वाले लोग आज धूमधाम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव मना रहे हैं. वहीं 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भी पहली बार रामनवमी मनाई जा रही है.
इस बार के रामनवमी में खास बात यह है कि भगवान सूर्य ने प्रभु राम के माथे पर तिलक किया. भगवान रामलला के ललाट पर सूर्य की किरणें 12:16 पर पड़ी और सूर्य की किरणों ने लगभग 5 मिनट तक रामलला का अभिषेक किया.इस पल को भारत के करोड़ों लोगों ने प्रसार भारती के माध्यम से घर पर ही देखा.
रामनवमी के मौके पर लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचे रामभक्त प्रभु राम का दिव्य दर्शन कर रहे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों की सुविधा के लिए दर्शन अवधि में भी बढ़ोतरी की है.आज 19 घंटे तक प्रभु राम दर्शन देते रहेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक जब प्रभु राम का जन्मोत्सव लगभग 12:00 के बाद मनाया गया.
इस दौरान राम की पैड़ी ,राम मंदिर परिसर, सरयू तट, रामपथ, धर्मपथ और जन्मभूमि पथ पर भी हेलीकाप्टर से फूलों की बारिश की गई. यानी कि जैसा दृश्य प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या और देश दुनिया के राम भक्त ने देखा था ठीक उसी प्रकार का दृश्य आज अयोध्या में देखने को मिला. जो अपने आप में ऐतिहासिक और अद्भुत था.
राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार रामनवमी के मौके पर आज और कल राम मंदिर के कपाट 19 घंटे तक खुले रहेंगे. इस दौरान आरती और भोग के लिए 10-10 मिनट तक पट बंद रहेगा. मंदिर परिसर में आकर्षक लाइटिंग, सजावट, सुगंधित फूल और भगवान सूर्य के द्वारा प्रभु राम का राजतिलक यह सब राम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.