मेष-मेष राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। माह की शुरुआत में आप पर कुछ एक बड़ी जिम्मेदारी आ सकती हैं। इस दौरान आपको अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करना थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है। अप्रैल माह के पूर्वार्द्ध में खर्च की अधिकता के चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान भूमि-भवन से जुड़े विवाद एवं अचानक आए कुछ एक बड़े खर्चों के चलते आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। हालांकि तमाम चुनौतियों के बीच आपको जीवन में आगे बढ़ने के अवसर भी प्राप्त होंगे।
माह के दूसरे सप्ताह में अचानक से किसी पर्यटन अथवा धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बन सकती है। इस दौरान धन की आवक कम और खर्च की अधिकता ज्यादा रहेगी। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकर्मियों के साथ वाद-विवाद एवं उनका विरोध झेलना पड़ सकता है। सीनियर से अपेक्षित सहयोग न मिलने पर मन थोड़ा परेशान रहेगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो बाजार में आई मंदी को झेलने के साथ-साथ अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस दौरान आप अपनी बनी-बनाई योजनाओं में बदलाव करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि किसी भी बड़े बदलाव या नई पहल करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें।
करियर-कारोबार को लेकर जल्दबाजी अथवा भावना में बहकर कोई फैसला लेने से बचें। जीवन की तमाम तरह कठिनाईयों को झेलने के बाद आपको माह के मध्य से राहत मिलनी प्रारंभ हो जाएगी और एक बार फिर से आपका कामकाज पटरी पर आता हुआ दिखाई देगा। कार्यक्षेत्र में जहां अनुकूलता बनी रहेगी तो वहीं कारोबार में लाभ और वृद्धि के योग बनेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से अप्रैल के पूर्वार्ध में आपको अपने संबंधों की डोर को उलझने से बचाना होगा। इस दौरान स्वजन आपका भावनात्मक रूप से फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि रिश्तों में आने वाली तमाम तरह की उठापटक के बाद माह के उत्तरार्ध में एक बार फिर सबकुछ पटरी पर आता हुआ नजर आएगा और आपके अपने प्रियजनों के साथ एक बार फिर से संबंध अच्छे हो जाएंगे। प्रेम संबंध की दृष्टि से माह के उत्तरार्ध का समय ज्यादा अनुकूल है।
वृषभ
वृष राशि के जातकों को अप्रैल महीने में जीवन का कोई भी कदम बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी क्योंकि इस पूरे माह आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में किसी न किसी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए आपको लोगों के साथ बात-व्यवहार तथा धन का लेन-देन करते समय पूरी सावधानी बरतने की आवश्ययकता है। आर्थिक दिक्कतों से बचने के लिए माह की शुरुआत से ही धन का प्रबंधन करके चलें। आत्मीय संबंध में किसी भी प्रकार की गलतफहमी को पनपने से बचना होगा। आपको इस बात का पूरा ख्याल रखना होगा कि आप किसी को कहते क्या हैं और उस तक पहुंचता क्या है।
माह के दूसरे सप्ताह में करियर-कारोबार को लेकर आपकी कुछ ऐसी स्थिति रहेगी कि आप कभी खुद को दो कदम आगे तो दो कदम पीछे हुआ पाएंगे। हालांकि आपको बगैर निराश हुए आपको अपने कर्म को पूरे मन करते हुए बेहतर करने का प्रयास जारी रखना होगा। माह के मध्य का समय चुनौती भरा रहने वाला है। इस दौरान कागज संबंधी कार्य पूरा रखें और किसी भी प्रकार शार्टकट लेने से बचें अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान के साथ अपमान झेलना पड़ सकता है। इस दौरान आपका मन किसी अनजान भय की शंका से ग्रसित रह सकता है। धन को कमाना और धन का संग्रह करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता हैा
वृष राशि के जातकों को इस दौरान असमंजस की स्थिति में कोई फैसला लेने से बचना चाहिए। भूमि-भवन या पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद को कोर्ट-कचहरी ले जाने की बजाय संवाद के जरिए सुलझाना बेहतर रहेगा। अप्रैल माह का आखिरी सप्तााह आपके लिए थोड़ा सुकून लिए रह सकता है। इस दौरान आप अपने शुभचिंतकों और परिजनों की मदद से कुछ एक बड़ी समस्या का हल खोजने में कामयाब हो जाएंगे। वृष राशि के जातकों को इस पूरे माह अपने अपने प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की गलतफहमी को पैदा होने से बचाना होगा। साथ ही साथ अपने खानपान को सही रखते हुए नशे आदि से दूर रहना उचित रहेगा।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है। करियर और कारोबार की दृष्टि से माह की शुरुआत भले ही थोड़ी परेशानी लिए हुए नजर आएगी लेकिन अंतत: चीजें आपके पक्ष में ही जाएंगी और आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में लाभ और सफलता मिलती हुई नजर आएगी। ऐसे में आपको अपने मन में नकारात्मकक भाव लाने की बजाय सकारात्मक रहते हुए अपने कर्म को बेहतर तरीके से करते रहना उचित रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अप्रैल के पहले सप्ताह में किसी योजना अथवा कारोबार में धन का निवेश सोच-समझकर करना चाहिए अन्यथा अपेक्षा से कम लाभ की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान धीमी गति से ही सही लेकिन करियर-कारोबार में प्रगति होगी।
माह के दूसरे सप्ताह में भूमि-भवन से जुड़े मामले सुलझेंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी। माह के मध्य का समय आपके लिए जीवन के नये अवसरों के द्वार खोलने वाला साबित होगा। इस दौरा रोजी-रोजगार से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी। मनचाहे प्रमोशन या पद की प्राप्ति होगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान मनचाहे लाभ की प्राप्ति होगी। अप्रैल माह के उत्तरार्ध में आप बिजनेस से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं, जिससे भविष्य में आपको बड़ा फायदा मिलेगा। इस दौरान आपको अपनी आय को बढ़ाने के कई अवसर प्राप्त होंगे। जिससे आपके संचित धन में वृद्धि होगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। परिवार में एकता और आपसी स्नेह बना रहेगा। भाई-बहनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। लव पार्टनर के साथ आपसी संबंध मधुर एवं सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए अप्रैल महीने की शुरुआत कुछ एक बड़ी चुनौतियों के साथ होगी। इस दौरान आपको घर-परिवार से जुड़ी परेशानियों के साथ अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ मुश्किलों से जूझना पड़ सकता है। करियर-कारोबार की दृष्टि से यह समय थोड़ा कठिनाई लिए रहने वाला है। कामकाज को लेकर नौकरीपेशा लोगों से उनके सीनियर नाराज हो सकते हैं तो वहीं कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपके कामकाज में बाधा डालने की कोशिश करेंगे। इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। कड़ी मेहनत और प्रयास के बावजूद आप आय के स्तर को ऊंचा करने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। नतीजतन आपके मन में क्षोभ की स्थिति बनी रहेगी। माह के दूसरे सप्ताह में सत्ता-सरकार से जुड़े मामले आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगे। हालांकि राहत की बात यह है कि आप किसी प्रभावी व्यक्ति अथवा इष्टमित्रों की मदद से सभी मुश्किलों का हल माह के मध्य तक निकालने में कामयाब हो जाएंगे। माह के मध्य में आपका मन धार्मिक-सामाजिक कार्यों में खूब रमेगा। इस दौरान किसी तीर्थ स्थल की यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
अप्रैल माह के उत्रार्ध में आप अपने कारोबार में मनचाही प्रगति एवं लाभ की प्राप्ति करेंगे। यह समय विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। यदि आप विदेश में अपना करियर बनाने अथवा वहां बसने की सोच रहे हैं तो इस दौरान किए गये आपके प्रयास सफल हो सकते हैं। माह के उत्तरार्ध में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार मिल सकता है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। रिश्तों के दृष्टिकोण से यह महीना बहुत बढ़ि़या साबित होने वाला है।
इस माह आपकी लंबे समय बाद किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है। जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। जीवनसाथी की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। सेहत की दृष्टि से माह के पूर्वार्ध का समय थोड़ा नरम रहने वाला है। ऐसे में इस दौरान आप अपने खानपान एवं दिनचर्या आदि को सही रखें और सेहत के प्रति कोई भी लापरवाही न बरतें।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए अप्रैल माह में करियर-कारोबार को आगे बढ़ाने के कई अवसर मिलेंगे लेकिन इन अवसरों को भुनाने के लिए उन्हें अपनी ऊर्जा और समय का प्रबंधन करके चलना होगा। इस माह आपको अपने हाथ में उतना ही काम लेना चाहिए जिसे आप आसानी से पूरा कर सकें। क्षमता से अधिक जिम्मेदारी लेने पर आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। अप्रैल माह के प्रारंभ में आपके सामने घर-गृहस्थी से जुड़ी कुछ एक परेशानियां आ सकती हैं, जिनका समाधान दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपनी बुद्धि और विवेक से करना होगा। माह का दूसरा सप्ताह थोड़ा आपाधापी भरा रह सकता है। इस दौरान आपको आपको कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी लेकिन नये अवसरों का द्वार खोलने वाली साबित होगी। यात्रा के दौरान आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे।
कारोबार के विस्तार की योजना साकार होगी। बाजार में आपकी धाक बढ़ेगी। किसी नई और लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपकी माह के मध्य तक मनचाहे स्थान पर तबादले या प्रमोशन की कामना पूरी हो सकती है। रोजी-रोजगार की दिशा में किये गये प्रयास सफल होंगे। कार्येक्षेत्र में उच्च अधिकारियों एवं सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से लाभ की प्राप्ति होगी। सिंह राशि के जातकों को माह के अंतिम सप्ताह में कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान वे आपके कामकाज में अड़चनें डालने की कोशिश कर सकते हैं।
इस दौरान करियर-कारोबार में किसी भी प्रकार की लापरवाही आपके लिए बड़े नुकसान का सबब बन सकती है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह माह आपके लिए मिलाजुला साबित होने वाला है। आपके रिश्ते स्वजनों के साथ बनते-बिगड़ते रहेंगे। सिंह राशि के जातकों को किसी दूसरे के पचड़े में पड़ने और आलोचना आदि करने से बचना चाहिए अन्यथा बेवजह की बदनामी मिल सकती है। प्रेम संबंध को बेहतर बनाने के लिए लव पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर चलें और उसकी भावनाओं की कद्र करें।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना मध्यम साबित होने वाला है। इस माह सोचे हुए काम को पूरा करने में आपको कुछ एक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। खास बात ये भी कि कठिन समय में आपको अपने शुभचिंतकों और स्वजनों की मदद भी चाहने के बाद भी नहीं मिल पाएगी। ऐसे में आपको जीवन से जुड़ी प्रत्येक चुनौतियों का सामना और परेशानियों का हल निकालने के लिए अपनी ही बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करना होगा। माह की शुरुआत में आप अपने पेशेवर जीवन में मेहनत के मुकाबले परिणाम नहीं प्राप्त होने के कारण खुद को निराश और हताश पा सकते हैं। इस दौरान कार्यस्थल पर आपके ऊपर कामकाज का अतिरिक्त दबाव बना रहेगा।
कार्यक्षेत्र में कुछ एक बड़ी गलतियां आपके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती हैं। टारगेट ओरिएंटेड काम करने वालों को समय पर अपना प्रोजेक्ट पूरा करने में दिक्कतें आ सकती हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी अप्रैल महीने की शुरुआत अच्छी नहीं कही जा सकती है। इस दौरान उन्हें बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। करियर-कारोबार के आलावा निजी जीवन में भी घरेलू खर्च में वृद्धि होने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है।
माह के मध्य में आपके ऊपर अचानक से कुछ एक बड़ी जिम्मेदारियां आ सकती हैं, जिनका निर्वहन करने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास करने पड़ सकते हैं। इस दौरान परिवार से जुड़े मसलों को सुलझाने के लिए अपने मान-सम्मान से भी समझौता करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर इस दौरान आपका निजी जीवन बहुत तनावपूर्ण रहेगा। अप्रैल महीने के उत्तरार्ध में आप अपने करियर-कारोबार में बड़े बदलाव की योजना बना सकते हैं। यह समय आपके लिए थोड़ा राहत भरा रह सकता है लेकिन फिर भी कोई बड़े निर्णय लेते समय आपको अपने शुभचिंतकों अथवा वरिष्ठ लोगों की सलाह जरूर लेना चाहिए।
कन्या राशि के जातक इस पूरे माह अपने संबंध और सेहत का विशेष ख्याल रखें। आपसी रिश्तों में मिठास बनी रहे इसके लिए स्वजनों की छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। लव पार्टनर के साथ किसी भी गलतफहमी को संवाद के जरिए दूर करें। लाइफ पार्टनर के साथ खुलकर अपनी बातों को रखने से प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा।
तुला
‘वीर भोग्या वसुंधरा’अर्थात साहसी लोग ही इस पृथ्वी का सुख भोगते हैं, इस बात को तुला राशि के जातकों को पूरे माह याद रखना होगा। आपको यह बात अच्छी तरह से समझनी होगी कि आंख मूंदने से बिल्ली नहीं भाग जाएगी। ऐसे में माह के प्रारंभ से ही करियर-कारोबार में आने वाली परेशानियों का हल निकालने के लिए आपको जमकर मेहनत और प्रयास करना होगा। नौकरीपेशा लोगों को अप्रैल माह के शुरुआत में अपना काम किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल करने से बचना होगा अन्यथा उसके बिगड़ने पर आपको अपने सीनियर के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। इस दौरान पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों को भी धन का लेन-देन करने से लेकर कारोबार का विस्तार करते समय विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत रहेगी। विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों को इस समय कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले खूब सोच-विचार करने की आवश्यकता बनी रहेगी।
व्यवसाय से जुड़े लोगों को माह के पूर्वार्ध में अपेक्षा से कम लाभ की प्राप्ति हो सकती है। विशेष रूप से थोक व्यापारियों को इस दौरान कारोबार में परेशानी उठानी पड़ सकती है। लोगों के साथ कारोबारी संबंध बनाए रखने में आपको मुश्किलें आ सकती हैं। अप्रैल माह के मध्य में आय में कमी और अचानक से आए कुछ बड़े खर्चों के कारण आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान आपको परिस्थितियों से समझौता करते हुए हाथ दबाकर खर्च करना उचित रहेगा।
परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाहे परिणाम के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। तुला राशि के जातकों को इस दौरान शार्टकट से पैसा कमाने अथवा जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए, अन्यथा उन्हें लाभ की जगह नुकसान झेलना पड़ सकता है। अप्रैल का महीना न सिर्फ कामकाज की दृष्टि से बल्कि रिश्ते–नाते की दृष्टि से भी संवदेनशील कहा जाएगा। इस पूरे माह आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता बनी रहेगी। इस माह आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे। घर-परिवार के सदस्यों का विरोध आपको झेलना पड़ सकता है। आपके ऊपर कोई बड़ा आरोप लग सकता है, जिसके कारण आपको भावनात्मक रूप से कष्ट पहुंच सकता है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और रिश्तों की मर्यादा बनाए रखें।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना कभी खुशी तो कभी गम लिए रहने वाला है। इस माह आपके काम कभी तेजी से बनते तो कभी अचानक से अटकते हुए नजर आएंगे। फिलहाल माह की शुरुआत में आपको अपने करियर और कारोबार में मनचाही सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास की जरूरत रहेगी। इस दौरान कठिन परिश्रम और अधिक प्रयास करने के बाद उम्मीद से कम फल की प्राप्ति पर आपका मन थोड़ा उदास रह सकता है। हालांकि कठिन समय में आपके साथी-संगी मददगार साबित होंगे और वे हर मुश्किलों को आसान बनाने में आपकी ताकत बनेंगे।
अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में अचानक से आए कुछ एक बड़े खर्च के कारण आपका बजट गड़बड़ा सकता है। आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन भी उधार लेना पड़ सकता है। इस दौरान घर-परिवार और कार्यक्षेत्र में आपकी बातों को तवज्जो न मिलने के कारण आपका मन दुखी रह सकता है। किसी भी चीज को अपने मान-अपमान का कारण बनाने की बजाय आपको अपने काम पर फोकस करना ज्यादा उचित रहेगा। ऐसा करते हुए आप पाएंगे कि चीजें धीरे-धीरे ही सही लेकिन पटरी पर आ रही हैं। माह के दूसरे सप्ताह में आपकी आय के नये स्रोत बन सकते हैं। इस दौरान अप्रत्याशित जगह से धन लाभ की प्राप्ति के योग बनेंगे। किसी योजना अथवा मार्केंट में फंसा हुआ धन निकल आएगा। इस दौरान आजीविका से जुड़ी कोई बड़ी समस्या दूर हो सकती है। घरेलू महिलाओं का मन धार्मिक कार्यों में लगेगा।
माह के उत्तरार्ध में संतान पक्ष की ओर से कोई सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है। जिससे आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। अप्रैल माह में आपको अपने आत्मीय संबंध की उपेक्षा करने से बचना चाहिए। यदि आप विवाहित हैं अपने दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें तथा उसे उचित सम्मान एवं समय दें। वृश्चिक राशि के जातकों को इस माह अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। माह के मध्य में आप मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने से शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा महसूस करते सकते हैं। शुगर के मरीजों को भी इस दौरान अपना विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी।
धनु
धनु राशि के जातकों को इस माह अपने काम में मनचाही सफलता पाने के लिए आलस्य और अभिमान का त्याग करके अपने काम को समय पर बेहतर तरीके से करने की आवश्यकता रहेगी। माह के प्रारंभ में इस राशि के जातकों को अचानक से करयिर-कारोबार आदि के सिलसिले लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद और मनचाहे परिणाम एवं लाभ को प्रदान करने वाली साबित होगी। इस माह आपको किसी प्रभावी व्यक्ति अथवा इष्टमित्रों के जरिए लंबे समय से चली आ रही किसी बड़ी समस्या का समाधान मिल सकता है। माह के पूर्वार्ध में आप न सिर्फ पेशेवर जीवन में बल्कि सार्वजनिक जीवन में अपना बेस्ट देने में कामयाब होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर आपके परिश्रम और प्रयासों की तारीफ करते नजर आएंगे। यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो उसमें भी फैसला आपके पक्ष में आ सकता है अथवा विरोधी खुद समझौते की पहल कर सकते हैं। कुल मिलाकर आप अपने शत्रुओं या फिर कहें विरोधियों पर बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब हो जाएंगे।
माह के मध्य का समय बेरोजगार और बिजनेस करने वालों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। इस दौरान रोजी-रोजगार की दिशा में किए प्रयास में अभूतपूर्व सफलता मिल सकती है। कारोबार के सिलसिले में आपके द्वारा बनाई गई नीतियां कारगर साबित होंगी। माह के उत्तरार्ध में आपको अपनी सेहत और संबंध पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत रहेगी। इस दौरान घर के किसी बुजुर्ग की सेहत और संतान से जुड़ी कोई समस्या भी आपकी चिंता का विषय बन सकती है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह माह आपके लिए शुभ साबित होगा। स्वजनों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। घर-परिवार के सदस्यों के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। लव लाइफ शानदार बनी रहेगी। सिंगल लोगों के जीवन में मनचाहे व्यक्ति की इंट्री हो सकती है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए यह माह मिलाजुला रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपको अपने जीवन में थोड़ी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। इस दौरान घर-परिवार से जुड़ी कोई बड़ी समस्या आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकती है। माह के प्रारंभ में ही आपको बड़े खर्चों से जूझना पड़ सकता है। घर की मरम्मत, बच्चों की शिक्षा या फिर किसी अन्य जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए आपको आपको जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में आपको परिश्रम और प्रयास के मुकाबले कम फल की प्राप्ति होगी, जिसके चलते आपका मन थोड़ा उदास रहेगा। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से खूब सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान कोई ऐसा कार्य न करें जिससे आपको अपयश का भागीदार बनना पड़े। यदि आप भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न करें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है।
व्यवसाय से जुड़े लोगों को माह के मध्य में बाजार में आई मंदी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान थोक कारोबारियों को लाभ कमाने के साथ-साथ बाजार में अपनी साख को बचाए रखना विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण रह सकता है। आय के मुकाबले खर्च की अधिकता के वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप अपने नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो आपको माह के उत्तरार्ध में कहीं से अच्छा ऑफर आ सकता है। इस दौरान मनचाहे प्रमोशन या तबादले की कामना पूरी हो सकती है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से माह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभता लिए रहने वाला है। इस दौरान आपका प्रभावी लोगों से मिलना-जुलना होगा। स्वजनों के साथ उपजे मतभेद दूर होंगे। किसी बड़े निर्णय को लेते समय आपको माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का सहयोग और समर्थन हासिल होगा। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
कुंभ
अप्रैल महीने का कुछ समय यदि नजरअंदाज कर दें तो यह पूरा महीना ही कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभता और सौभाग्य को लिए है। जिसके भीतर उनके द्वारा किये गये प्रयास और परिश्रम का उन्हें पूरा फल प्राप्त होगा। इस माह यदि आप अपनी बुद्धि और विवेक का प्रयोग करते हुए अपनी योजनाओं को समय से पूरा करने का प्रयास करते हैं तो आपको अभूतपूर्व सफलता और लाभ की प्राप्ति संभव है। खास बात यह कि आप सीमित साधनों में भी असीमित फल की प्राप्ति कर पाएंगे। माह के पूर्वार्द्ध में करियर-कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्रा थकान भरी लेकिन लाभप्रद साबित होगी। यात्रा के दौरान आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे। इस दौरान सत्ता-सरकार से जुड़ा कोई अटका काम पूरा हो सकता है।
कुंभ राशि के जातकों को अप्रैल माह के दूसरे सप्तााह में सधे हुए कदमों से आगे बढ़ने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आप क्षमता से अधिक कार्य की जिम्मेंदारी न लें अन्यथा आपको परेशान होना पड़ सकता है। कार्य के अधूरा रह जाने का कलंक भी लगने का खतरा बना रहेगा। माह के मध्य में आप किसी नये काम की शुरुआत कर सकते हैं। यह समय पार्टनरशिप में कारोबार करने के लिए विशेष रूप से शुभ साबित होगा तो वहीं नौकरीपेशा लोगों को किसी नए प्रोजेक्ट से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
इस दौरान सोचे हुए कार्य समय से पूरे होने पर आपका मनोबल ऊंचा रहेगा। यदि आप सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं तो आपके द्वारा किये गये विशेष कार्य अथवा योगदान के लिए सम्मानित किया जा सकता है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह माह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। इस माह आपका स्वजनों के साथ अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। घर-परिवार और पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों का हल आपसी बातचीत के जरिए निकालने में कामयाब हो जाएंगे। माह के मध्य में घर-परिवार में कोई धार्मिक अथवा मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। प्रेम प्रसंग में अनकूलता बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। संतान सुख की प्राप्ति होगी।
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है। इस माह आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे। आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलेगा, जिसकी बदौलत आप अपनी योजनाओं को सही तरीके से अमलीजामा पहना सकेंगे। अप्रैल माह के पहले सप्तापह में आपको रोजी-रोजगार से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। यदि आप बेरोजगार हैं तो आपको मनचाहा रोजगार मिल सकता है तो वहीं पहले से नौकरीपेशा लोगों की पेशेवर जिंदगी में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। माह के दूसरे सप्तापह में अचानक से कुछ एक बड़े खर्च आ सकते हैं लेकिन इस दौरान आपकी आय भी बढ़ेगी। आपको अचानक कहीं से धन की प्राप्ति संभव है। व्यवसाय की दृष्टि से यह समय मध्यम साबित होगा लेकिन धीमी गति से ही सही लाभ की प्राप्ति होती रहेगी।
अप्रैल माह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए गुडलक लेकर आएगा। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की चांदी हो सकती है। उन्हें मनचाहा पद या प्रमोशन मिल सकता है। मीन राशि के जातकों की आय के नये स्रोत बनेंगे। कांट्रैक्ट पर काम करने वालों के हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है। इस दौरान समाज में आपकी छवि चमकेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों की बाजार में धाक जमेगी। इस दौरान आप एक साथ कई बिजनेस में हाथ आजमाने का निर्णय ले सकते हैं। हालांकि ऐसा करने से पहले आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी अप्रैल का महीना आपके लिए अनुकूल है। इस माह दूर छिटक कर जा चुके रिश्तेदार भी आपके साथ नजदीकियां बढ़ाने को आतुर दिखेंगे। खास बात यह कि आप खुद भी एक कदम आगे बढ़कर अपने संबंधों को प्रगाढ़ करने की कोशिश करेंगे। आपकी लव लाइफ इस माह बेहद शानदार रहने वाली है। प्रयास करने पर प्रेम विवाह की मनोकामना भी पूरी हो सकती है। परिजन इसके लिए आपको हरी झंडी दिखा सकते हैं। सेहत की दृष्टि से आपको अप्रैल महीने के उत्तरार्ध में सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपको पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।