उदय दिनमान डेस्कः इस दुनिया में भी मौजूूदा समय में ‘नागलोक’ जैसी कोई चीज हो सकती है. हालांकि आपको आज जो हम बताने जा रहे हैं वो सुनकर शायद आप हैरान रह जाएं.आपने टीवी सीरियल्स और फिल्मों में अक्सर नागलोक की बातें सुनी होंगी, लेकिन वो काल्पनिक कहानियां होती हैं. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसी कोई जगह वास्तव मेें होगी.
यदि नहींं, तो बता दें कि पृथ्वी पर एक जगह ऐसी भी है जहां सिर्फ सांप रहते हैं. यहां सांपों की संख्या इतनी है कि इंसानों का जाना लगभग मना ही है.यदि नहींं, तो बता दें कि पृथ्वी पर एक जगह ऐसी भी है जहां सिर्फ सांप रहते हैं. यहां सांपों की संख्या इतनी है कि इंसानों का जाना लगभग मना ही है.
इस जगह का नाम ‘इलाहा दा क्यूइमादा’ है. जो ब्राजील का द्वीप है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस आइलैंड पर 4 हजार से भी ज्यादा सांप हैं.इस जगह का नाम ‘इलाहा दा क्यूइमादा’ है. जो ब्राजील का द्वीप है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस आइलैंड पर 4 हजार से भी ज्यादा सांप हैं.
इनमें कई सांप इतने खतरनाक भी हैं कि देखते ही देखते किसी भी व्यक्ति को मौत के घाट भी उतार सकते हैं. इनके मात्र एक दंश से ही इंसानों की मौत हो सकती है.इनमें कई सांप इतने खतरनाक भी हैं कि देखते ही देखते किसी भी व्यक्ति को मौत के घाट भी उतार सकते हैं. इनके मात्र एक दंश से ही इंसानों की मौत हो सकती है.
ये आइलैंड कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्राजील की सरकार ने इस आइलैंड पर इंसानों के जाने पर पाबंदी लगा दी है. ये आइलैंड कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्राजील की सरकार ने इस आइलैंड पर इंसानों के जाने पर पाबंदी लगा दी है.
ये आइलैंड कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्राजील की सरकार ने इस आइलैंड पर इंसानों के जाने पर पाबंदी लगा दी है. ये आइलैंड कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्राजील की सरकार ने इस आइलैंड पर इंसानों के जाने पर पाबंदी लगा दी है.
इस आइलैंड पर सिर्फ वैज्ञानिकों को रिसर्च के लिए जाने की परमिशन है. पूरी दुनिया में इस आइलैैंड को सांपों की बस्ती के रूप में जाना जाता है.इस आइलैंड पर सिर्फ वैज्ञानिकों को रिसर्च के लिए जाने की परमिशन है. पूरी दुनिया में इस आइलैैंड को सांपों की बस्ती के रूप में जाना जाता है.