जोशीमठ: औली के बर्फीले ढलानों पर शनिवार से स्कीइंग का रोमांच शुरू हो जाएगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमें औली पहुंच चुकी हैं। वहीं, आयोजकों ने भी खेलों को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
औली में विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप का आयोजन नौ मार्च से किया जा रहा है। महिला-पुरुष वर्ग में होने वाली प्रतियोगिता में अल्पाइन, स्नोबोर्ड और स्की माउंटेनियरिंग के तहत प्रतियोगिताएं होंगी। एसोसिएशन के सचिव राकेश रंजन भिलिंगवाल ने बताया, खेलों में प्रतिभाग करने के लिए सेना, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर की टीमें पहुंच चुकी हैं।
इसके अलावा गढ़वाल स्काउट, आईटीबीपी, उत्तराखंड व कुछ स्थानीय टीमों को भी इसमें शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। सुबह साढ़े 10 बजे खेलों का उद्घाटन होगा। बताया, आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।